आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



गणगौर बोट से निकलेगी परिणिति चौपड़ा और राघव चड्ढा की बारात

Posted On:- 2023-09-17




मुंबई (वीएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चौपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग देश-दुनिया की सुर्खियों में है। रिसेप्शन कार्ड के बाद वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अब चर्चा है कि जब राघव बारात लेकर परिणिति को लेने पहुंचेंगे तो घोड़े, हाथी या विंटेज कार में सवार नहीं होंगे बल्कि वे बोट (नाव) लेकर पहुंचेंगे। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर की मशहूर शाही गणगौर बोट में ये बारात निकाली जाएगी। अगर ऐसा होता है तो ये ऐसा पहला मौका होगा, जब किसी सेलिब्रिटी की बारात के लिए शाही गणगौर बोट का उपयोग होगा।

आप सांसद राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिति चौपड़ा शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने शादी के लिए दुनिया के टॉप थ्री फाइव स्टार होटल्स में से एक उदयपुर के होटल द लीला पैलेस को चुना है। परिणिति की जिस महाराजा सुईट में चूड़ा रस्म होगी, वहां का एक रात का किराया 10 लाख रुपए है। होटल 'द लीला पैलेस' को ट्रैवल प्लस लीजार के विश्व के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड सर्वेक्षण-2023 में तीसरा स्थान मिला है। लीला पैलेस उदयपुर को दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ होटलों और भारत के 5 पसंदीदा रिसोर्ट्स की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। जुलाई 2019 में न्यूयार्क की विश्व प्रसिद्ध ट्रैवल मैगजीन ‘ट्रैवल प्लस लीजायर’ ने दुनिया के बेस्ट-100 होटल्स में नंबर-1 का खिताब होटल एंड रिसोर्ट ‘द लीला पैलेस उदयपुर’ को दिया था।

24 सितंबर को बारात जाएगी। इससे पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी का कार्यक्रम होगा। इसके बाद ताज होटल से दुल्हनिया परिणिति को लेने राघव के साथ बारात रवाना होगी। बाराती नाव की सवारी करते हुए पास ही होटल लीला पहुंचेंगे। इसके लिए भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बताया जा रहा है कि नावों की सजावट में भी मेवाड़ परंपरा की झलक दिखेगी।

चूड़ा सेरेमनी के बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है। उसी शाम संगीत सेरेमनी होगी, जिसकी थीम 90 के दशक पर होगी। इसमें 90 के दशक के गानों से शाम सजेगी। कार्ड के अनुसार 24 सितंबर को राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे। दोपहर 3:30 बजे जयमाला होगी। इसके आधे घंटे बाद शाम 4 बजे राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। रस्में पूरी होने के बाद शाम 6:30 बजे विदाई होगी। इसके बाद रात 8.30 बजे से रिसेप्शन और गाला डिनर होगा।




Related News

thumb

'गणपथ' से सामने आया टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ अपनी शानद...


thumb

थलपति विजय के 'लियो' का धांसू लुक आया सामने

लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' के तेलुगु पोस्टर रिलीज किया गया है।


thumb

'सिंघम अगेन' में फिर दहाड़ेंगे अजय देवगन

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' की ऑफिशियल तौर पर घोषणा कर दी गई है।


thumb

फरहान साबिर लाइव की प्रस्तुति से प्रभावित हुयी शिल्पा शेट्टी

बॉलीीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट में फरहान साबिर लाइव की प्रस्तुति से बेहद प्रभाव...