राजाराम में विलेन की भूमिका में नजर आयेंगे आर्यन बब्बर

Posted On:- 2023-11-20




मुंबई (वीएनएस)। अभिनेता आर्यन बब्बर भोजपुरी फिल्म राजाराम में विलेन की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म रेड्डी में सलमान खान से लोहा ले चुके आर्यन बब्बर अब टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही फिल्म राजाराम में मुख्य विलन की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में आर्यन,खेसारीलाल यादव से टक्कर लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल है। फिल्म की मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव और राहुल शर्मा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता पराग पाटिल और राकेश रौशन सिंह हैं।

आर्यन बब्बर ने फिल्म राजाराम को लेकर कहा कि यह बड़े बैनर की फिल्म है और यह मेरे लिए बड़ी ऑपर्च्युनिटी है। फिल्म की कास्ट एंड क्रू बेहद उत्साहित करने वाली है। इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके किरदार को जीवंत करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि पराग पाटिल के नेतृत्व में यह फिल्म बेहद अच्छी बनने वाली है। यह मुझे पूरा विश्वास है।

फिल्म का हर किरदार महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि यह फिल्म जब पर्दे पर आएगी तो लोग इसे खूब पसंद करेंगे और हमारी फिल्म से जुड़ पाएंगे। जब से मैं इस फिल्म का हिस्सा बना हूं, तब से मेरे फोकस फिल्म पर है और गोरखपुर के लोकेशन में मैं इस फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हूं। आगे जब फिल्म रिलीज होगी, तब दर्शकों को पता चल जायेगा।



Related News
thumb

अलविदा दोस्त, ये दुख बर्दाश्त करना मुश्किल है...

रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उम्र संबंधी तकलीफों के चलते 86 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर देशभर में ...


thumb

बाजीराव' की 'सीता' का हुआ हरण, एक वचन के लिए फिर जलेगी लंका

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने आते ही तहलका मचा दिया है।


thumb

सेट पर हादसे का शिकार हुए इमरान हाशमी

'गुडाचारी' का पहला पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म का दूसरा पार्ट तैयार किया जा रहा है। हैदराबाद में एक्शन से भरपूर फिल्म 'गुडाचारी 2' की...



thumb

राजकुमार हिरानी का सम्मान करेगी मध्यप्रदेश सरकार

बॉलीवुड के महान सिंगर किशोर कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर मध्य प्रदेश सरकार हर साल सम्मान समारोह आयोजित करती है। इस साल 13 अक्टूबर को हेने वाले इस सम्म...


thumb

'देवरा' ने 8 दिनों में कमा डाले 408 करोड़

जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'देवरा: पार्ट वन' ने 8 दिनों में 408 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पूरा कर लिया है। फिल्म ने रिलीज...