भिलाई (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ द्वारा आचार्य प्रेम नारायण शर्मा की स्मृति में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। भिलाई नगर साईं भवन सेक्टर 6 में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन के छत्तीसगढ़ योग आयोजन के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि योग का प्रचार प्रसार जागरूकता स्वास्थ्य निरोगी रहना केवल योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा।
सामाजिक संस्थानों स्कूल कॉलेज शिविर के माध्यम से जनजागृति कर हम सब मिलजुलकर छत्तीसगढ़ योग आयोग आप सबके सहयोग से योगमय बनाने हेतु वातावरण बनाने में लगा हुआ है। ईमानदारी से योग से जुड़े। संघ के सचिव अजीत पंडा ने कहा योग के क्षेत्र में कई योगासन खेल का आयोजन 20 वर्षों से करते आ रहे हैं मैं चाहता हूं कि हम सभी आपस में मिलकर एक भाव में इसे योग खेल को अपने प्रदेश में फैलाए तथा अपने छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत भी अजित पंडा ने किया। प्रतियोगिता में राजनादगांव दुर्ग बालोद बेमेतरा कवर्धा रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से प्रांतीय भा ले रहे हैं प्रतियोगिता में सब जूनियर एवं सीनियर महासचिव अजीत तकनीकी सचिव पी रमेश कुमार सह सचिव श्रीमती प्रीति समझदार रितु रेकी हेमलता साहू लक्ष्मी साहू मनोरमा पांडे बालोद से अशोक कुमार सेन बालाराम निसार राजनादगांव से गौरी शंकर सुदर्शन सेन बेमेतरा से डाली देवांगन दुर्ग से सौम्या पंडा छत्तीसगढ़ राज्य प्रतियोगिता के जो कि पर मिनियन योगिस्थान खेल संघ द्वारा आयोजित की गई हैं यहां पांच प्रकार के इवेंट आयोजित की गई।
जिसमें 5-7 जिलों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें की 9-14 वर्ष 10-15 वर्ष 15-20 और 19-27 20 से 28 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मंच में समाजसेवी हेमंत शुक्ला, सुरेश अग्रवाल, अशोक महेश्वरी ने उपस्थित होकर स्पर्धा में भाग लेने वाले की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापित उपाध्यक्ष अरूण पंडा योगप्रशिक्षक ने किया।
आज होगा समापन
आज समापन 31 जुलाई रविवार संध्या 4 बजे इसी स्थल सांई मंदिर सेक्टर 6 के सभागार में जिसके मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अध्यक्षता माननीय गोपाल खंडेलवाल समाज सेवी विशिष्ट अतिथि अतुल पर्वत अध्यक्ष भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन से एवं माननीय मनसुखलाल समाजसेवी अशोक माहेश्वरी समाज सेवी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान के एक दिन पहले देर शाम शहर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए ...
लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ...
जिले में 11 फरवरी को होने वाले 7 नगरीय निकायों के 631 मतदान केन्द्रों के लिए आज निर्धारित केन्द्रों से मतदान सामग्री का वितरण सवेरे 8 बजे से किया ग...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने ...
जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में नगरीय न...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा...