आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



आदिवासी समुदाय छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहचान है, आप सभी के बीच आकर गर्व महसूस होता है : अटल श्रीवास्तव

Posted On:- 2022-07-11



बिलासपुर (वीएनएस)। ग्राम बसहा (सीपत) में आयोजित आदिवासी सम्मेलन, आयुष स्वास्थ्य मेला, सियान जीतन क्लिनिक के कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव पहुंचे, साथ में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी भी रहे। इस अवसर पर आदिवासी सम्मेलन एवं स्वास्थ्य मेला को संबोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश का गौरव है आदिवासी समाज। आपके बीच उपस्थित होकर आप सभी के जीवनशैली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

आदिवासी अंचल एवं वनांचल में पाई जाने वाली जड़ी बूटिया और आयुर्वेदिक पौधे औषधी का काम आता है, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला और सियान जतन क्लिनिक का लाभ आज ग्राम वासियों को मिला, मैं आयोजकों को बधाई देता हूँ। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार वनवासियों और आदिवासियों के हित में लगातार काम कर रही है। ग्राम बसहा में मैं तीसरी बार आया हूँ। आपके समुदाय का स्नेह कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार को लगातार मिल रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेले का लाभ इस क्षेत्र को मिले, ऐसा प्रयास हम सब करते रहेंगे।

स्वास्थ्य मेला और सियान जतन क्लिनिक में आयुर्वेदिक अधिकारी यसपाल धु्रव और डॉ.राजेश दुबे ने अपनी सेवायें दी। 307 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सम्मेलन को ओमप्रकाश उइके, मोहन पावले, देवराज सिंह, रामकली सोरठे-जनपद सदस्य आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.राजेश दुबे, सतपाल राज, चरण सिंह उइके, हेमलता उइके, रंजीत पोर्ते, प्रभु सिंह, जगमोहन सिंह, जनकराम सोरठे आदि शामिल रहे। अटल श्रीवास्तव ने गोंड़वाना समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने हेतु पहल करने की बात भी कही।