पुलिस ने मेरठ में अपहरण किए गए बच्चे को बचाया, यूपी के पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Posted On:- 2024-09-27




सक्ती (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की पुलिस ने एक बड़े अपहरण मामले में सफलता हासिल करते हुए यूपी के मेरठ में अपहृत नाबालिग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने इस किडनैपिंग में शामिल यूपी के पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों को ट्रेन से किडनैप कर उनकी तस्करी करते थे।

कैसे हुआ मामला?
सक्ति जिले के ग्राम डोमाडीह हसौद निवासी जगदीश केवट ने थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 16 वर्षीय बेटा 15 सितंबर 2024 को अपने बड़े भाई जयश्री केवट के साथ उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहा था। यात्रा के दौरान मेरठ के पास चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़े और जब ट्रेन सकौती स्टेशन पर धीमी हुई, तो उन लोगों ने उसके छोटे बेटे को जबरन उतारकर अपहरण कर लिया।

बड़े भाई जयश्री केवट ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला के निर्देश पर एसपी अंकिता शर्मा ने त्वरित टीम गठित की और पीड़ित परिवार के साथ मेरठ के लिए रवाना हुईं।

कैसे पकड़े गए अपहरणकर्ता?
हालांकि यह घटना मेरठ की थी, लेकिन सक्ती पुलिस ने शून्य एफआईआर दर्ज की और जीआरपी गाज़ियाबाद को सूचित किया। सक्ती पुलिस ने मेरठ जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अपहृत बालक और आरोपियों का पता लगाने की योजना बनाई। घटना स्थल के 100 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और प्रत्यक्षदर्शी जयश्री केवट की मदद से आरोपी रोहित सिंह की पहचान हुई।

रोहित सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस की तत्परता से बाकी चार आरोपियों—गौरव सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, शिवम राणा, और राहुल उर्फ मोनू—को भी गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल के घर से अपहृत बालक को 25 सितंबर को सुरक्षित बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
    रोहित सिंह, 27 वर्ष, निवासी मुबारिकपुर, थाना मवाना, मेरठ
    गौरव सिंह, 28 वर्ष, निवासी गड़िना, थाना फलावदा, मेरठ
    सिद्धार्थ चौधरी, 29 वर्ष, निवासी मीरापुर खुर्द, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
    शिवम राणा, 25 वर्ष, निवासी मीरापुर खुर्द, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
    राहुल उर्फ मोनू, 40 वर्ष, निवासी खेड़ीटप्पा, थाना गौराला, मेरठ

सक्ति पुलिस और मेरठ जीआरपी की संयुक्त टीम की सक्रियता से इस गंभीर मामले को सुलझा लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ जीआरपी मेरठ में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम की सराहना सक्ति पुलिस टीम, जिसमें ASI सुकुल सिंह, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा और अन्य सदस्य शामिल थे, की तत्परता और मेहनत के लिए उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।



Related News
thumb

IED ब्लास्ट : 3 नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलो की IED, प्रेशर बम...

ईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है।


thumb

शिविर में कुल 32 श्रमिकों का नया पंजीयन किया गया

इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया।


thumb

महिला डिजिटल अरेस्ट से बची

भिलाई में SBI कर्मचारियों की सतर्कता से ना सिर्फ महिला डिजिटल अरेस्ट से बची, बल्कि उसके 45 लाख रुपए भी बच गए।


thumb

हाथी को करंट लगाकर मरने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में हाथी की मौत मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


thumb

पुलिस भर्ती में गड़बड़ी मामला : 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग द्वारा लालबाग थाने म...


thumb

राजधानी के जैन मंदिर में 10 लाख के आभूषण की चोरी

रायपुर में चोरों ने अब मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. लाभांडी स्थित जैन मंदिर में चोरी की बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है,