अस्पताल सील करने पहुंचे एसडीएम-बीएमओ से भीड़ गए संचालक, गिरफ्तार

Posted On:- 2024-11-07




बच्चे की मौत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई, अस्पताल सील, FIR दर्ज

मुंगेली (वीएनएस)। जिले के लोरमी में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे अस्पताल को सील करने पहुंची एसडीएम और बीएमओ की टीम के साथ संचालक और स्टाफ ने जमकर हुज्जतबाजी की। इसके बाद एसडीओपी को बुलाया गया, जिनके साथ भी बहसबाजी की गई।

दरअसल लोरमी के बुद्ध केयर हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते 7 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। शिकायत मिलने पर मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने हॉस्पिटल को सील करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आदेश पर अस्पताल को सील करने पहुंचे एसडीम और बीएमओ की टीम से अस्पताल का संचालन करने वाले डॉक्टर भीड़ गए और हुज्जत करने लगे। सूचना पर पहुंची महिला एसडीओपी से भी डॉक्टर ने बहस की। डॉक्टर को गिरफ्तार कर अस्पताल को सील किया गया है।

क्या है मामला...
लोरमी में बुद्ध केयर हॉस्पिटल संचालित है। अस्पताल में फ्लोर में विकासखंड के ग्राम मोहबांधा के आश्रित ग्राम बांधी निवासी 7 वर्षीय बालक धनंजय गोंड को मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित होने के चलते भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं होने के बावजूद भी अस्पताल के संचालक डॉक्टर गोकुल बंजारे के द्वारा मस्तिष्क ज्वर का इलाज होने का आश्वासन दे अस्पताल में बच्चे को भर्ती रख ईलाज किया जा रहा था। ईलाज में लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई।

हंगामे के बाद डॉक्टर गिरफ्तार
मामले के संज्ञान में आने पर कलेक्टर राहुल देव ने तो कल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर लोरमी एसडीम अजीत पुजारी, ब्लैक मेडिकल ऑफिसर जीएस दाऊ के साथ राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में जाकर जांच कर रही थी। जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के अस्पताल में मरीजों को भर्ती है व उपचार किया जा रहा है। सीएमएचओ के अनुसार अस्पताल संचालित करने हेतु विधिवत अनुमति और लाइसेंस प्रदान नहीं किया गया है इसके बावजूद भी संचालक द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। जिसके चलते सील करने की कार्यवाही की जा रही थी। पर अस्पताल के संचालक डॉक्टर गोकुल बंजारे के द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए जम कर हंगामा मचाया गया।

संचालक डॉक्टर के हंगामे को देखते हुए एसडीम अजीत पुजारी ने लोरमी एसडीओपी माधुरी धीरही को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीओपी माधुरी धीरही पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचीं। डॉक्टर द्वारा एसडीओपी से भी हुज्जत करने का प्रयास किया गया। पर एसडीओपी के द्वारा डॉक्टर को जमकर फटकार लगाते हुए लाइसेंस मांगा गया। अस्पताल संचालक का लाइसेंस नहीं होने के बावजूद भी अस्पताल चलाने पर एसडीओपी ने डॉक्टर पर करनी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने पर गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंचीं। डॉक्टर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351(2),221,132 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

वही बिना लाइसेंस व नर्सिंग होम एक का पालन किया अस्पताल संचालक पर बुद्ध केयर अस्पताल में आगामी आदेश तक ओपीडी,आईपीडी सेवा बंद करते हुए अस्पताल को सील करने की कार्यवाही की गई है।

राजनीतिक हस्तक्षेप के बावजूद प्रशासन का सख्त रुख
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन और पुलिस की कार्यवाही रुकवाने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के एक नेता ने काफी प्रयास किए। ऐसी चर्चा हैं कि उक्त अस्पताल पर्दे के पीछे से छजका नेता ही चलाते हैं। पर कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराम पटेल के सख्त निर्देशों के चलते अस्पताल संचालक डॉक्टर के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के अलावा अस्पताल भी सील करने की कार्यवाही की गई हैं।



Related News
thumb

बस्तर ओलम्पिक: कांकेर में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

बस्तर ओलम्पिक-2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया।


thumb

कलेक्टर ने की जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने धान उपार्जन कार्य में संलग्न सभी विभाग खाद्य, सहकारिता, जिला सहकारी बैंक, विपणन एवं नागरिक आपूर्ति निगम की समीक्षा बैठक में...


thumb

छत्तीसगढ़ में मछली पालन को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में विष्णु सरकार

छत्तीसगढ़ जो भारत के भौगोलिक क्षेत्र का 4.14 प्रतिशत हिस्सा है, जलवायु और जल संसाधनों के कारण मछली पालन के लिए उपयुक्त है।


thumb

रूपकुमारी चौधरी ने पीएम आावास के 20 हितग्राहियों को सौंपी चाबी

महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...


thumb

जिला पशु कल्याण व पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्...

जिला बनने के बाद पहली बार गठित जिला पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की विगत दिवस पहली बैठक आयोजित हुई


thumb

कोरिया में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई, 5 वाहन जप्त

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...