बलौदाबाजार (वीएनएस)। प्रदेश सहित जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है। धान का सही मूल्य मिलने से किसानों के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी देखी जा सकती है। जिले में इस वर्ष धान की बम्पर खरीदी हो रही है। मिली जानकारी अनुसार जिले में गत वर्ष की तुलना में दुगुनी गति से इस वर्ष खरीदी की जा रही है। अब तक जिले के 26 हजार 374 पंजीकृत किसानों द्वारा कुल 11 लाख 9 हजार 855 क्विंटल 60 किलोग्राम धान का विक्रय किया गया,इसके एवज में 20 हजार 162 किसानों को 162 करोड़ 18 लाख रूपये का भुगतान को किया जा चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों के हित में लिए गए बड़े फैसले और प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना करते हुए किसान खुश हैं। इन समन्व्ति प्रयासों के चलते जिले में धान खरीदी का यह खरीफ सीजन संतोषजनक साबित हो रहा है।
अब तक हुई धान की खरीदी :
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 26 हजार 374 किसानों से 11 लाख 9855.60 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। जिसके तहत 4 लाख 50 हजार 412.42 क्विंटल, 8151. 20 क्विंटल पतला,6 लाख 51 हजार 292 क्विंटल सरना शामिल है। जिसके एवज में लगभग 20 हजार 162 किसानों को 162 करोड़ 18 लाख रूपये का भुगतान आंनलाईन माध्यम से आज दिनांक तक किया जा चुका है। गौरतलब है कि जिले में 1 लाख 67 हजार 787 किसान पंजीकृत है। जिसके तहत इस वर्ष 9 लाख 62 हजार 910 में.टन खरीदी अनुमानित है। शासन की मंशानुरूप धान खरीदी केन्द्रों में धान का विक्रय करने के लिए आने वाले किसानों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें किसानों को माईक्रो एटीएम की सुविधा सहित पर्याप्त मात्रा में बारदानों की उपलब्धता, सही नापतौल के लिए इलेक्ट्रानिक तराजू, पेयजल, छाया, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है।
माईक्रो एटीएम के जरिए किसान खरीदी केन्द्रों में 10 हजार रूपये तक की राशि आहरित कर सकते हैं साथ ही राशि जमा भी किया जा सकता है, इससे बैंकों में होने वाली अनावश्यक भीड़ से राहत मिल रही है और समय की भी बचत हो रही है। जिले में इस बार भी बेहतर प्रबंधन और किसानों के हित में उठाए गए कदमों के चलते किसानों में उत्साह है।
माइक्रो एटीएम से किसानों को मिली सहूलियत, मुख्यमंत्री का जताया आभार :
जिले के ग्राम भरसेला के किसान रमेश कुमार साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई माइक्रो एटीएम सुविधा का लाभ उठाया। लाहोद सोसायटी में धान बेचने गए रमेश कुमार को सोसायटी में ही 10 हजार रुपए तक की राशि तुरंत मिल गई। रमेश ने बताया कि इस सुविधा से अब बैंक में लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती। माइक्रो एटीएम से राशि सीधे सोसायटी में ही मिल जाने से समय की बचत होती है और काम भी आसान हो गया है। यह पहल किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। रमेश कुमार साहू ने कहा,"मुख्यमंत्री जी ने किसानों के लिए जो यह सुविधा शुरू की है, वह सराहनीय है। इससे हमें तुरंत धनराशि मिल जाती है, जिससे खेती-किसानी के कामों में तेजी आती है। हम उनका दिल से आभार प्रकट करते हैं। माइक्रो एटीएम सुविधा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के किसान हितैषी दृष्टिकोण का परिणाम है, जिससे राज्य के किसान अपने वित्तीय कार्यों को सरल और सुविधाजनक तरीके से पूरा कर पा रहे हैं।
हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम ...
राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दूरस्थ माओवाद प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्...
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफि...
छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगें पूरी नहीं होन...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिक...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग ...