रायपुर (वीएनएस)। शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने सभी प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया और छात्राओं की सराहना की। दूसरे और तीसरे दिन विभिन्न ललित कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दूसरे दिन ग्रीटिंग कार्ड, थाली सज्जा, मेहंदी, पुष्प सज्जा और केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंतिम दिन समूह गीत, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने बारहमासी, गौरा गौरी, सुआ,पंथी के साथ पंजाबी, राजस्थानी और दक्षिण भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया। पूरा ऑडिटोरियम भरा हुआ था और सभी ने प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। नृत्य संयोजक डॉ स्वप्निल कर्महे के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता पूरी हुई यह कार्यक्रम छात्र संघ प्रभारी डॉ वैभव आचार्य, सदस्य डॉ मिनी एलेक्स, डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ रितु मारवाह और डॉ प्रीतिबाला जायसवाल द्वारा आयोजित किया गया। नृत्य संयोजक डॉ स्वप्निल कर्महे के मार्गदर्शन में नृत्य प्रतियोगिता पूरी हुई।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के साथ मुलाकात कर एक बैठक की।
कोहका अंवतीबाई चौक के पास सोमवार तड़के 4 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल में जाकर ठोकर मार दी।
मैत्री विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन, दुर्ग छत्तीसगढ़ के छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जेईई एडवांस के लिए क्वा...
कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग, हमारा लक्ष्य है।
कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि उसुर,कोंटा,ओरछा और दुर्गकोंदुल जैसे अंदरूनी ब्लॉकों में आप लोगों को द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस वीडियो कॉन्फ्रेसिं...