मुलायम और खूबसूरत हर किसी को अच्छे लगते हैं। अमूमन अपने होंठों की देखभाल करने के लिए हम लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप मार्केट से लिप बाम लाने के बारे में सोच रही हैं तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। साथ ही साथ, कई बार यह आपके सेंसेटिव होंठों को परेशान भी कर सकता है। इसलिए, आप खुद घर पर ही लिप बाम बनाएं। इसके लिए इलायची का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
इलायची के एंटी-बैक्टीरियल गुणों और नेचुरल सूदिंग गुण, आपके होंठों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं। यह आपके होंठों को अधिक हाइड्रेटेड महसूस करवाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही इलायची की मदद से बनने वाले लिप बाम के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
इलायची-वेनिला लिप बाम
इलायची का तेल आपके होंठों को रिजुविनेट करने के साथ-साथ पिगमेंटेशन कम होता है। वहीं, कोको बटर नमी को लॉक करता है और सूखे होंठों को आराम देता है।
आवश्यक सामग्री-
1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
1 बड़ा चम्मच कोकोआ बटर
1 छोटा चम्मच बीवैक्स
1/2 छोटा चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट
4 बूंदें इलायची एसेंशियल ऑयल
लिप बाम बनाने का तरीका-
बादाम का तेल, कोकोआ बटर और बीवैक्स को डबल बॉयलर में पिघलने तक गर्म करें।
वेनिला एक्सट्रैक्ट और इलायची एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
मिश्रण को कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें।
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन तारा सुतारिया अपनी फिल्मों के साथ ही टेडिसनल वियर में भी आग लगा देती हैं। एक्ट्रेस का हर एक लुक ग्लैमर से भरा होता है।
हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं करवाचौथ का व्रत करेंगी। जिसके लिए महिलाओं ने अभी से तैयारी करनी शुरूकर दी है।
सर्दियों में मौसम में ठंडक तथा खुशकी बढ़ जाने से बाल काफी खराब हो जाते है। यह वही समय है जब हम घर की छत्त पर बैठकर धूप का आनन्द लेना चाहते है।
हल्दी, जो भारतीय रसोई का अभिन्न हिस्सा है, न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने में बल्कि त्वचा की सुंदरता को निखारने में भी अद्वितीय है। इसमें मौजूद एंटीऑक...