फेशियल लेने के बाद, कभी न करें ये 4 चीजें

Posted On:- 2025-01-27




फेशियल एक ऐसा स्कीन केयर ट्रीटमेंट है जिसकी मदद से त्वाचा चमकदार और मुहांसो का उपचार किया जा सकता है। फेशियल में स्टीम, एक्सफोलिएशन, एक्सट्रेक्शन, क्रीम, लॉशन, फेशियल मस्क और मसाज के स्टेप्स होते है। फेशियल की मदद से त्वाचा की सफाई, एक्सफोलिएशन और त्वाचा को पोषण प्राप्त होने के साथ-साथ मुहांसो और आंखो के नीचे काले-घेरों को दूर करता है।  फेशियल लेने के बाद कई सारी सावधानियां बरतने पड़ती है।  स्कीन विशेषाज्ञय अक्सर सलाह देते है फेशियल कराने के बाद, धूप में नहीं जाना चाहिए। आइए आपको बताते है फेशियल लेने के बाद, कभी न करें ये 4 चीजें।

चेहरे को बिल्कुल न छुए

फेशियल लेने के बाद अपने फेस को छुए नहीं, ऐसा करने से त्वाचा में बैक्टेरिया उत्पन्न हो जाते है। जिसकी वजह से मुहांसे निकालने लगेंग। फेशियल कराने के बाद फेस को छुने से कई सारे पींपल, पोर्स, ब्रकेआउट और ऐलर्जी उत्पन्न हो जाती है।

मेकअप नजरअंदाज करें

फेशियल लेने के बाद त्वाचा बहुत ही सेंसिटिव हो जाती है। मेकअप करने से ब्रकेआउट, रेडनेस और पींपल्स होने लगते है। मेकअप प्रोडक्टस में केमिकल होते है जिसके कारण कई सारी स्कीन प्रॉबल होने लगते है।

धूप में न निकले

फेशियल के बाद, त्वचा संवेदनशील और नाजुक हो जाती है। जिसकी वजह से हानिकारक यूवी किरणें त्वचा में गहराई तक प्रवेश कर सकती हैं,जिससे चेहरे की लालिमा और एलर्जी हो सकती है।

सुई का उपयोग

फेशियल कराने से पहले सुई का इस्तेमाल करना बाद में करने से बेहतर है। जब आप फेशियल करवाती हैं, तो त्वचा कुछ दिनों के लिए संवेदनशील और नाजुक हो जाती है। संवेदनशील त्वचा पर केमिकल और सुइयों का उपयोग करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है।




Related News
thumb

सर्दी में बालों की देखभाल - शहनाज हुसैन

सर्दियों में मौसम में ठंडक तथा खुशकी बढ़ जाने से बाल काफी खराब हो जाते है। यह वही समय है जब हम घर की छत्त पर बैठकर धूप का आनन्द लेना चाहते है।



thumb

त्वचा की कोमलता के लिए हल्दी फेस पैक

हल्दी, जो भारतीय रसोई का अभिन्न हिस्सा है, न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने में बल्कि त्वचा की सुंदरता को निखारने में भी अद्वितीय है। इसमें मौजूद एंटीऑक...


thumb

चमकदार त्वचा के लिए कॉर्न फेस पैक : शहनाज़ हुसैन

मक्के का आटा सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है /इसमें विटामिन.ए, विटामिन.बी, विटामिन.ई, कॉपर, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, सेलेनियम और पोटैशियम जै...


thumb

चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के होम इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें फल और सब्जियों का इस्तेमाल करना बेहद आम है। इन्हीं में से ...