चमकदार त्वचा के लिए कॉर्न फेस पैक : शहनाज़ हुसैन

Posted On:- 2024-12-17




मक्के का आटा सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है /इसमें विटामिन.ए, विटामिन.बी,  विटामिन.ई,  कॉपर,  आयरन,  जिंक,  मैग्नीशियम,  सेलेनियम और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं /  इन गुणों की बजह से मक्के का आटा सेहत के प्रति सम्बेंदनशील लोगों के लिए सर्दियों में पहली पसन्द माना जाता है / 

सर्द मौसम में मक्के की आटे की रोटी शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और  करने और दिल को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करती  है/ 

लेकिन क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल  पुराने समय से महिलाओं द्वारा त्वचा को निखारने में भी किया जा रहा है और कॉर्न फेस पैक  महंगे सलूनों  में  स्किन केयर के लिए धडले से किया जा रहा है /

मकई के आटे की महीन बनावट इसे एक प्रभावी प्राकृतिक एक्सफोलिएंट बनाती है/ मक्के के आटे के फेस पैक बनाकर आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला सकते हैं/

अगर आप सर्दियों में बजन को नियन्त्रित रखना चाहते हैं तो मक्के का आटा काफी सहायक सिद्ध हो सकता है / मक्के में फाइबर पाया जाता है जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है/  इससे आपको बार.बार भूख नहीं लगती हैए जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है/   चेहरे पर मक्के के आटे से बना फेस   त्वचा की मृत कोशिकाओं  को हटाने में मदद करता है जिससे आपकी त्वचा निखरी और आकर्षक  दिखती है /    

 चेहरे पर मक्के के आटे से बना फेस     कील .मुंहासों को कम करने,  दाग.धब्बों को हल्का करने के साथ.साथ त्वचा  को पौषण भी प्रदान   करता है। 


कांच के कटोरे में 2 चम्मच  मक्के का आटा,  1 चम्मच ओटमील पाउडर,  जरूरत अनुसार कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और इसे 10  मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें।

समय पूरा होने के बाद कटोरे  में 2 चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब आप इसे पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और आधा घण्टा  तक सूखने  दें और बाद में ताजे    पानी से हाथों को गीला करके फेस को साफ़  करें।

आप हफ्ते में दो बार इस नुस्खा का प्रयोग कर सकते हैं। 

2 ----मक्की के आटे का मास्क बनाने के लिए दो चमच्च मक्की का आटा और एक चमच्च शहद को बाउल में मिला कर पेस्ट बना लें / इस मिश्रण को आँखों के आसपास के क्षेत्र को छोड़  कर हलके हलके से अपने चेहरे पर लगाएं/  इसे 30  मिनट तक लगा रहने दें और बाद में गुनगुने पानी से धो डालें 

गुनगुने पानी से धो लें।

 3 --एक कटोरे में दो चमच्च चावल का  आटा और दो चम्मच मक्के का  आटा और थोड़ा सा दूध लेकर पेस्ट बना लें / इस फेस पैक को  चेहरे पर समान  रूप से लगाएं  और जब यह सुख जाये तो साफ ताजे पानी से धो लें और बाद में त्वचा पर हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें / 

4 ------एक बाउल में एक चम्मच मक्के का आटा,  केसर और चंदन डालें। इसमें थोड़ा.सा ठंडा दूध डालकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर 30  मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर प्रकृतिक निखार आएगा और त्वचा की रंगत निखरेगी /

5 -----एक बाउल में एक बड़ा चम्मच नारियल का दूध लें इसमें दो चम्मच मक्के का आटा और एक चुटकी हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10.15 मिनट बाद पानी से धो लें।


मक्के  के आटे में उचित मात्रा में प्रोटीन होता है जो कोलेजन को बढ़ाता है जिससे त्वचा में लचीलापन आता है जोकि त्वचा में झुर्रियों / फाइन लाइन्स को रोकने में मदद करते है जिससे आप जवां और आकर्षक दीखते हैं   इसमें मौजूद विटामिन ए प सूरज  की यु बी किरणों से  त्वचा की क्षति को रोकने में मदद करता है। खनिज और अमीनो एसिड जैसे तत्व त्वचा को स्वस्थ,  जीवंत और चिकना रखते हैं। मक्के के आटे के सुपर ऑयल को अवशोषित करने वाले गुण तैलीय त्वचा और मुहांसों वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छे हैं। इस आटे में विटामिन ई की उपस्थिति त्वचा की ड्राइनेस को कम करती है,  त्वचा को यूवी किरणों के नुकसान से बचाती है और त्वचा को ग्लोइंग बनाती है। इससे बने फेस पैक्स त्वचा की रंगत निखारते हैं।



Related News
thumb

वेडिंग सीजन में तारा सुतारिया के ये 6 लहंगा स्टाइल करेंगे सबको दीवाना

बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन तारा सुतारिया अपनी फिल्मों के साथ ही टेडिसनल वियर में भी आग लगा देती हैं। एक्ट्रेस का हर एक लुक ग्लैमर से भरा होता है।


thumb

करवाचौथ पर दिखना है सबसे अलग, पहनें ये आकर्षक लाल चूड़ा सेट

हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं करवाचौथ का व्रत करेंगी। जिसके लिए महिलाओं ने अभी से तैयारी करनी शुरूकर दी है।


thumb

सर्दी में बालों की देखभाल - शहनाज हुसैन

सर्दियों में मौसम में ठंडक तथा खुशकी बढ़ जाने से बाल काफी खराब हो जाते है। यह वही समय है जब हम घर की छत्त पर बैठकर धूप का आनन्द लेना चाहते है।




thumb

त्वचा की कोमलता के लिए हल्दी फेस पैक

हल्दी, जो भारतीय रसोई का अभिन्न हिस्सा है, न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने में बल्कि त्वचा की सुंदरता को निखारने में भी अद्वितीय है। इसमें मौजूद एंटीऑक...