सरायपाली और बसना जनपद सदस्य निर्वाचन के परिणाम घोषित

Posted On:- 2025-02-19




दो रिटर्निंग अधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को विजय प्रमाण पत्र सौंपे

महासमुंद (वीएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत सरायपाली के जनपद सदस्य एवं बसना के जनपद सदस्य के लिए हुए मतदान की मतगणना का परिणाम सरायपाली के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) श्रीधर पंडा एवं बसना की रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ममता ठाकुर द्वारा जारी कर दिया गया है।

जिसमें सरायपाली निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से मीना बसंत, क्षेत्र क्रमांक 02 से कुन्तीबाई लीलाम्बर, क्षेत्र क्रमांक 03 से उषातेजराम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से आरती डोलचंद, क्षेत्र क्रमांक 05 से गौरी बाई पटेल, क्षेत्र क्रमांक 07 से लक्ष्मी हरिश्चन्द्र पटेल, क्षेत्र क्रमांक 08 से दमयंती सुनील साहू, क्षेत्र क्रमांक 09 से रतिराम चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से यशोदा वेदप्रकाश नायक विजयी रहे। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 11 से रूश्बो बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 12 से पूजा निलेश तिवारी, क्षेत्र क्रमांक 13 से जानकी बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 14 से दीनता कुम्हार, क्षेत्र क्रमांक 15 से शिवानी सिदार, क्षेत्र क्रमांक 16 से पद्मिनी प्रदीप कुमार भोई, क्षेत्र क्रमांक 17 से धर्मेन्द्र (मुकेश) चौधरी, क्षेत्र क्रमांक 18 से सुमित्रा भोई, क्षेत्र क्रमांक 19 से बालमोती रेशमलाल पटेल, क्षेत्र क्रमांक 20 से गिरजा शंकर (राजेश) मेहेर, क्षेत्र क्रमांक 21 से उद्धव नंद, क्षेत्र क्रमांक 22 से कुमुदिनी प्रबोध भोई, क्षेत्र क्रमांक 23 से उद्धव भोई, क्षेत्र क्रमांक 24 से राधिका रूपलाल नन्द एवं क्षेत्र क्रमांक 25 से अनिता पटेल विजयी रहे। 

इसी प्रकार बसना जनपद पंचायत अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 01 से प्रेमबाई (डोलचन्द नायक), क्षेत्र क्रमांक 02 से गीता रतन बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 03 से मीरा ऋषिकेश पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से घसिया सिदार, क्षेत्र क्रमांक 05 से महेश्वरी प्रितम सिंह सिदार उर्फ रिंकु, क्षेत्र क्रमांक 06 से भुवनेश्वरी संजय जगत, क्षेत्र क्रमांक 07 से संतोषी लालचन्द्र अग्रवाल (मुन्ना), क्षेत्र क्रमांक 08 से मीना सत्यानंद बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 09 से दुखनी भूमेश चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से कृष्णकुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 11 से मधु प्रेमलाल खुटें, क्षेत्र क्रमांक 12 से मीराबाई कश्यप/बरतराम कश्यप, क्षेत्र क्रमांक 13 से चन्द्रमती नेताम, क्षेत्र क्रमांक 14 से बिलासिनी प्रधान, क्षेत्र क्रमांक 15 से दिव्याभारती भूपेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 16 से मोहित कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 17 से नरेश कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 18 से दीपा अरूण साहू, क्षेत्र क्रमांक 19 से जन्मजय साव, क्षेत्र क्रमांक 20 से डिलेश्वरी निराला, क्षेत्र क्रमांक 21 से प्रकाश सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक 22 से सुशीला मलिक वकील मलिक, क्षेत्र क्रमांक 23 से राजेश गड़तिया, क्षेत्र क्रमांक 24 से प्रेमबाई नरेशकुमार साव विजयी रहे। सरायपाली एवं बसना के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ने निर्वाचित जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।




Related News
thumb

नहर मरम्मत में गुणवत्ताविहीन कार्य नहीं होना चाहिए : कलेक्टर कन्नौजे

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कक्ष में जल संसाधन विभाग के तीनों ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक किया। कलेक्टर ने जिले के जल संसाधन विभाग के ड...


thumb

कलेक्टर कन्नौजे ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के सभी शाखा और कक्षों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों सहित सभी ...


thumb

सुशासन तिहार में बना आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

जिले में सुशासन तिहार के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। ...


thumb

जल संचयन महाभियान : नलकूपों के पास सोखता गड्ढा का तेजी से निर्माण जारी

जल संचयन महाभियान अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में हर नलकूप के पास सोखता गड्ढा का निर्माण तेज गति से जारी है।दो दिन में करीब 400 सोखता गड्ढ...


thumb

बेमेतरा जिले में 48 अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केन्द्र शुरू होंगे

हर वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में ग्राम स्वराज की भावना को सशक्त करने और लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक पह...


thumb

आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्त...

आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई, 2025 को आयोजित किया जाना है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला...