महासमुंद (वीएनएस)। समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा योजना के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 5 एवं 6 मार्च 2025 को स्व. बी. आर. यादव खेल परिसर, बहतराई, सीपत रोड, बिलासपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले से 18 विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए रवाना हुए। जिला कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा विनय कुमार लंगेह ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले के विभिन्न विकासखंडों से बच्चे भाग ले रहे हैं, जिनमें विकासखंड महासमुंद से 11 छात्र-छात्राएं - शुभम, सौम्या जगत, खुबचंद, आरती, माधुरी, रघुवीर, पायल पटेल, कुश कुमार, मयंक, बादल और द्रोपती शामिल हैं। वहीं, बसना से 03 बच्चे – अंकिता, रौनक और मोनिका तथा सरायपाली से 04 छात्र-छात्राएं – खुशाली पटेल, रायबरी यादव और आकाश बरिहा इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं बौद्धिक निशक्त बच्चे शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. सावंत, जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा, समग्र शिक्षा के डी.एन. जांगड़े, एपीसी संपा बोस, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा रामता मंन्नाडे, पालकगण एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महाकुल यादव समाज सेवा समिति के द्वारा बगीचा में आयोजित हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ चौबीस प्रहरी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में राजा देवशरण जिला चिकित्सालय में दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के लिए 23, 24 एवं 25 अप्रैल 2025 को शल्यक्रिया शिविर...
जल जागृति जशपुर के अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्धन हेतु जल जागरूकता कार्यक्रम के तेईसवें दिन जनपद पंचायत कांसाबेल के ग्राम पंचायत चेटबा में जागरूकता...
जशपुर विकासखंड के गम्हरिया ग्राम पंचायत में विगत दिवस 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ग्रामवासी, व...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा हेलीपैड पहुंचे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा के कुटमा ग्राम पंचायत में 35 लोगों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया...