कोर्ट केसेस प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से समय पर करें : कलेक्टर

Posted On:- 2025-03-12




समय सीमा एवं लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें

मोहला (वीएनएस)। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने विभागों में लंबित कोर्ट केसेस प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी न्यायालय की गरिमा का पालन करें। किसी भी दशा में न्यायालय के आदेश निर्देश का आवमानना ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी न्यायालय द्वारा चाही गई जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि को उपस्थित हो और अपना पक्ष रखें। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विभागों में लंबित समय सीमा एवं लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें, साथ ही संबंधित हितग्राहियों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने प्रकरणों के निराकरण में वास्तविक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न शासकीय प्रयोजन के लिए आबंटित शासकीय भूमि के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रक्रिया अनुसार संबंधित विभागों को एनओसी देने में समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि आबंटन कार्य किया जाना होता है, जिसके लिए संबंधित विभागों से एनओसी अनिवार्य होता है। विभागों द्वारा एन ओ सी देने में विलंब के चलते भूमि आबंटन कार्य प्रभावित होता है। कलेक्टर ने इस बात को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को एनओसी देने में गंभीरता का परिचय देने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करें। मृत शासकीय कर्मचारी अधिकारियों के परिजनों के प्रति गंभीरता का परिचय देते हुए विभागीय कार्यवाही करते हुए अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।



Related News
thumb

जनपद पंचायत महासमुंद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

जनपद पंचायत महासमुंद के प्रांगण में नव-निर्वाचित अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया, उक्त सम्मिलन में मुख्य कार्यपा...


thumb

हृदय रोग जांच शिविर में 45 बच्चे उच्च स्तरीय सर्जरी के लिए चिन्हांकित

महासमुंद जिले के विकासखंड बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में 07 मार्च को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग एवं आरएचडी (रूमे...


thumb

कलेक्टर ने किया विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहट का निरीक्षण

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत सोनासिल्ली एवं भीथीडीह में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के अंतर्गत आने वाले कमार ...


thumb

स्वसहायता समूह के हर्बल गुलाल को मिला कांकेर के बाजार में स्थान

राष्ट्रीय़ ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद हर्बल गुलाल उनकी आय का जरिया बन गया ...


thumb

कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का संचालन गत 01 मार्च से किया जा रहा है। इसके लिए जिले में कुल 130 पर...


thumb

पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह का आयोजन

भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 13 मार्च तक पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह मनाया जा रहा है। ...