मोहला। गत दिवस जिला यूनियन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी एफईएस के संयुक्त तत्वावधान में वन उपज संग्रहकर्ताओं और महिला स्व-सहायता समूहों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल, प्रबंधक संचालक मानवेन्द्र सिदार, एसडीओपी, डिप्टी रेंजर, प्रबंधक, वन धन मित्र, स्व-सहायता समूह की महिलाएं और जिला यूनियन के सदस्य शामिल थे। कार्यशाला में एफईएस से संगीता साहू और वैश्नवी श्रीवास ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लघु वनोपज के बेहतर प्रबंधन, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन की प्रक्रिया को समझाना था, ताकि संग्रहकर्ताओं को स्वयं सेवन और अधिक लाभ मिल सके।
कार्यशाला की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, उसके बाद प्रशिक्षण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला यूनियन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के उद्देश्य और कार्यों पर चर्चा हुई। इसके बाद लघु वनोपज के मौजूदा प्रसंस्करण, भंडारण और विपणन पर सत्र आयोजित किए गए। बेहड़ा प्रसंस्करण पर शॉर्ट मूवी देखी गई और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक मानकों और सावधानियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, बाजार मूल्य संवर्धन और विपणन रणनीतियों, मूल्य संवर्धन उत्पादों की श्रृंखला जैसे इमली पर सामूहिक अभ्यास और प्रस्तुति भी की गई।
कार्यशाला के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से सीखी गई बातों और सुझावों को लिया गया, जिसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी और कौशल प्राप्त हुआ, जिससे वे अपने वन उपजों का बेहतर प्रबंधन कर सकेंगे और अपनी आजीविका को सशक्त बना सकेंगे।
सोनहत विकासखंड के ग्राम तर्रा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी माधुरी ने अपनी बेमिसाल अंग्रेजी की क्षमता से सभी को चौंका दिया। ...
आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू क...
बागबाहरा अनुविभागीय कार्यालय में 02 अप्रैल को अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू ने राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की...
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना छोटे व्यवसायों को शुरू करने के लिए ...
कलेक्टर अजीत वसंत ने आज पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अनेक ग्रामों का सघन निरीक्षण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्ड के...
छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्य के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई ...