1 घंटे की सभा में मोदी की गारंटी का जिक्र तक नहीं : विनोद चंद्राकर

Posted On:- 2025-03-31




महासमुंद (वीएनएस)। पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि छग प्रवास के दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेशवासियों, शासकीय कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, दैवेभो कर्मी व पंचायत सचिवों को उम्मीद थी कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के दाैरान मोदी की गारंटी बताकर जो वादे किए गए थे, उसे लेकर पीएम मोदी कोई अहम निर्णय लेंगे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। पीएम मोदी आए और बड़ी-बड़ी जुमला हांक कर लाैट गए। उन्होंने 1 घंटे के सभा में मोदी की गारंटी का जिक्र तक नहीं किया।

चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा समस्त भाजपाइयों का एक ही ध्येय वाक्य है, और वह है केवल कांग्रेस का विरोध। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर प्रवास के दाैरान हजारों लोगों के बीच सिर्फ कांग्रेस के विरूद्ध जहर उगलने का काम किया। शायद उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि, विगत 11 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के पास ऐसा कोई उपलिब्ध नहीं जिसे देशवासियों के समक्ष वे रख सकें। मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में केवल हिंसा, नफरत और गृणित मानसिकता का बीज देश वासियों के जहन में बोने का काम किया।

चंद्राकर ने कहा कि प्रदेशवासियों को विश्वास था कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पीएम मोदी आज पूरा करेंगे। भाजपा ने 2023 के विधान सभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनावों के अपने संकल्प पत्र में घोषणाएं की थी, जिसमें महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलिंडर देने का वादा तो केवल जुमला ही साबित हुआ। इसके अलावा 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, एक साल के भीतर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 1 लाख सरकारी नाैकरी देने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, फ्री बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का संकल्प भाजपा ने लिया था। लेकिन, इनमें से सभी वादे अधूरे हैं। आवास योजना में तो भाजपा ने बड़ा खेल कर दिया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय निर्मित आवासों को भी इन्होंने अपना बता दिया।

चंद्राकर ने कहा कि पिछले सवा साल में भाजपा की साय सरकार जनता की उम्मीदों पर विफल साबित हो चुकी है। सरकार से युवा, किसान, महिला, मजदूर, विद्यार्थी, अनुसूचित जाति, जनजाति हर वर्ग के लोग निराश हैं। ये सभी भाजपा की सरकार से अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। सत्ता के संरक्षण में जगह-जगह अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स, नशीली दवाई बिक रहा है, सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। अस्पतालों में दवाइयां, चिकित्सकीय टेस्टिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की गारंटी भी अधूरी है। बिजली उत्पादक राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के किसानों को कृषि के लिए बिजली नहीं मिल पा रही। फसल खराब होने से किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आैर इन सब बातों से भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।



Related News
thumb

पहलगाम हत्या के विरोध में चारामा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे

चारामा में शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में नगर पंचायत के पदाधिकारियों औ...


thumb

सुशासन तिहार 2025 बनी नागरिकों के लिए आशा की किरण

राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।


thumb

अग्रसेन गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

शनिवार विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर अग्रसेन गौशाला, चढिश्मा, अंबिकापुर में पशुधन विकास विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन क...


thumb

सुशासन तिहार 2025 बनी नागरिकों के लिए आशा की किरण, समाधान पेटी से प...

राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्...


thumb

टीएसडी ने प्रमाण पत्रों में रिकॉर्ड बनाया

उन्होंने कार्मिकों को जन्म/मृत्यु को दर्ज करने की त्वरित कार्यवाही करते हुए भविष्य में भी इसी गति से कार्य करने और समय पर प्रमाण पत्र जारी करने हेत...


thumb

नेहरु आर्ट गैलरी में गौतम सील की चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि आर के श्रीवास्तव ने चित्रकार गौतम सील की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की।