ईद पर अमन की दुआएं, गले मिलकर दी मुबारकबाद

Posted On:- 2025-03-31




सुबह से देर रात तक रही ईद उल फितर की रौनक

भिलाई (वीएनएस)। ईद उल फितर पर शहर में खूब रौनक रही। सुबह ईद की नमाज से लेकर रात तक मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा। शहर की अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई।

जामा मस्जिद सेक्टर-6 में हाफिज इकबाल अंजुम हैदर की इमामत में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद इमाम ने खुत्बा पढ़ा। वहीं भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से सालाना रिपोर्ट सदर मिर्जा आसिम बेग ने पेश की। जिसमें उन्होंने मस्जिद में चल रहे तामीरी काम का ब्यौरा दिया। सदर मिर्जा आसिम बेग ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि वजू खाना नए ढंग से बनाया जाएगा और मस्जिद के सामने का हिस्सा की दीवारों पर सौंदर्यीकरण का काम इंटीरियर डिजाइनर समीना फारूकी और आर्किटेक्ट इंजीनियर फखर फारुकी की निगरानी में होगा। वहीं मीनार और गुंबद के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का काम मशहूर आर्किटेक्ट हाजी एमएच सिद्दीकी की देखरेख में पूरा हुआ है। ईद की नमाज के बाद दुआएं की गई। जिसमें मुल्क में अमन व सलामती के लिए दुआओं पर हजारों हाथ उठे। ईदगाह में पहुंचे कई प्रमुख लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।

यहां भी हुई ईद की नमाज : 

जामा मस्जिद सेक्टर-6 के ईदगाह मैदान के अलावा शहर के अन्य ईदगाहों व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। इनमें ईदगाह फरीद नगर, ईदगाह रिसाली, गौसिया मस्जिद कैम्प-1, अशरफी मस्जिद खुर्सीपार, मदनी मस्जिद जोन 1/2 खुर्सीपार,रजा जामा मस्जिद कैंप 2, शेरे खुदा मस्जिद हाउसिंग बोर्ड ईदगाह मैदान, अशरफी मस्जिद रूआबांधा,मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2, मदनी मस्जिद फरीद नगर, मरकज सुपेला मस्जिद नूर और जामा मस्जिद हुडको सहित जामुल, चरोदा, भिलाई-तीन व कुम्हारी सहित आसपास की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। हाउसिंग बोर्ड ईदगाह मैदान में जामुल थाना प्रभारी कपिलदेव पांडेय व अन्य पुलिस कर्मियों का मस्जिद शेरे खुदा कमेटी की ओर से इस्तकबाल किया गया।

मस्जिद कमेटी ने फूलों से किया इस्तकबाल और सेवइयों से कराया मुंह मीठा : 

ईद उल फितर के मौके पर जामा मस्जिद सेक्टर-6 में मुबारकबाद देने आए मेहमानों का भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से सेवइयों के साथ मुंह मीठा कराया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के लोगों का कमेटी ने गुलपोशी से इस्तकबाल किया। इस बार ईद की मुबारकबाद देने मस्जिद पहुंचे प्रमुख लोगों में विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, मुकेश चंद्राकर, वीरेंद्र साहू, पूर्व अध्यक्ष दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी दुर्ग , वरिष्ठ कांग्रेस नेता इरफान खान ,पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, राजेश साहू टीआई भट्टी थाना, सिख समाज के हरमीत सिंह होरा, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष फारुख , श्रमिक नेता आर डी कोरी, तारिक खान अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा ,जिला उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष शमीम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी,  बौद्ध समाज और जन संघर्ष मोर्चा  के जी डी राउत, विजय कुमार खापर्ड़े, तरुण कुमार,गौतम,डा. नागवंशी,वी एन प्रसाद राव और सज्जाद हुसैन सहित अन्य शामिल थे। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष एम आसिम बेग, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन,शाहिद अहमद रज्जन,सदर हजरत बिलाल मस्जिद, जामा मस्जिद कमेटी के अब्दुल हफीज़, आतिफ अली, मुहम्मद अजहर,इब्राहिम कादरी, असदुद्दीन हैदर,जावेद अंसारी, अब्दुल तहूर पवार, जफर जावेद, वहीद खान, नसीम खान,जमील कुरैशी, अलीम सिद्दीकी,मुर्तुजा हुसैन,शमीम अहमद,शाहिद खान,जियाउद्दीन अहमद और फ़राज़ अहमद ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया।

बाकी 12 महीने भी वैसे ही आमाल रखें- मौलाना हक : 

मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2 में इमाम हाफिज कासिम बस्तवी ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराई। इसके पहले मौलाना इनामुल हक ने अवाम से खिताब फ़रमाते हुए कहा कि जिस तरह रमजान में हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम वाली पाकीजा जिंदगी अपनाने की कोशिश हम सबने की, ठीक वैसे ही बाकी 11 महीने भी हम अपने आमाल रखें।  मस्जिद कमेटी ने नमाज के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सेवई खिलाकर पुष्प भेंट कर उनकी सेवाओं के सम्मान किया। इस दौरान लोगों ने आपस में मिलकर गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर सदर मोहम्मद असलम,नायब सदर हाजी इमामुद्दीन पटेल सेक्रेटरी सैय्यद असलम नायब सेकेट्री मोहम्मद अकरम, खजांची निजामुद्दीन नायब खजांची हाफिज महफूज हाफिज कासिम बस्तवी, मौलाना मुजम्मिल, अदनान, हाफिज सईद अशरफ, हाफिज आबिद,फिरोज, युसूफ सिद्दीकी हाफिज अहमद, अब्दुल्ला असलम, ताहिर, उबैदुल्ला, सोहेल,साहिल ज़मीर, अब्दुल हई मौलाना फारूक,शाकिर बेग,अलीम, सहित पदाधिकारी मौजूद थे। मरकज सुपेला मस्जिद नूर सुपेला में मौलाना शकील ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराने के साथ लोगों को खिताब किया। इस दौरान मुल्क के लिए कामयाबी ओर खुशहाली और सभी की बेहतर के लिए खूब दुआएं की गई।

हजरत हैदर का उर्स कल कब्रिस्तान में : 

जामा मस्जिद दुर्ग के ईमाम रहे हजरत अफजलुद्दीन हैदर का उर्स मुबारक 2 अप्रैल बुधवार को सुबह कब्रिस्तान हैदरगंज में मनाया जाएगा। चांद की तारीख के मुताबिक 3 शव्वाल को होने वाले इस उर्स में हजरत हैदर के चाहने वाले बड़ी तादाद में इकट्ठा होंगे। यहां सुबह 7 बजे से कुरआन ख्वानी के साथ आयोजन शुरू होगा। उर्स में फातिहा ख्वानी होगी और हजरत हैदर की हालाते-जिंदगी पर आलिमे दीन रोशनी डालेंगे। हजरत हैदर के बेटे और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के साबिक इमाम हाफिज अजमलुद्दीन हैदर का पिछले साल इंतकाल हुआ है और इस बार उनका यहां पहला उर्स होगा। मरहूम हाफिज हैदर के बेटे असदुद्दीन हैदर और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम इकबाल अंजुम हैदर ने तमाम लोगों से उर्स में शिरकत की अपील की है।




Related News
thumb

गांजा तस्करी में संलिप्त आरक्षक और ड्राइवर निलंबित, फिर हुए गिरफ्तार

जिले के पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने गांजा तस्करी के एक मामले में जब्त गांजा में से कम जब्ती दिखाकर एक बोरी गांजा को पार कर देने वाले एक आरक्ष...


thumb

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा...


thumb

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं

कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई।


thumb

नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत पुसकोंटा के ग्रामीणों को मिली बिजली और ...

बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्र ग्राम पंचायत हीरापुर अर्न्तगत आश्रित ग्राम पुसकोंटा के सभी घरों में बिजली पानी की पहुंच सुनिश्चित हुई यहां नियद नेल्ल...


thumb

सतत् पेयजल व्यवस्था बनाये रखे जाने के लिए हैण्डपंप संधारण विशेष अभियान

ग्रीष्म ऋतु में बीजापुर जिले के चारों विकासखण्डों में पेयजल व्यवस्था बनाये रखेने हेतु विभाग द्वारा 8 हजार 6 सौ 98 नग हैण्डपंप स्थापित है तथा 93 नग ...


thumb

जनचौपाल के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों में प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित...

ब्लॉक स्तर पर आयोजित दिव्यांग शिविर के तहत चिन्हांकित दिव्यांगजनों की यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाने जिला स्तर पर तिथि निर्धारित कर जिला अस्पताल में सभ...