नए वित्त वर्ष के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 41 रुपये घटे

Posted On:- 2025-04-01




नई दिल्ली (वीएनएस)। नए वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दिन मंगलवार को सरकार ने कारोबारियों को तोहफा देते हुए कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दाम 41 रुपये कम कर दिए हैं। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

41 रुपये की कमी के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये हो गई है। वहीं, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब मुंबई में 1,714.5 रुपये, कोलकाता में 1,872 रुपये और चेन्नई में 1,924.50 रुपये में मिलेगा।

इससे पहले एक मार्च को सरकार ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को 6 रुपये बढ़ाया था। वहीं, फरवरी में 7 रुपये की कटौती की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में कमी से सीधे तौर पर रेस्तरां, होटल और अन्य कमर्शियल गतिविधि करने वाले लोगों को लाभ होगा जो दैनिक कार्यों के लिए इन एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग करते हैं।

वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों के आधार पर हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतें निर्धारित की जाती हैं। बीते हफ्ते, सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत गरीब परिवारों द्वारा रिफिल कराए गए एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बीते पांच वर्षों में दोगुनी हो गई है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने संसद को बताया कि 1 मार्च 2025 तक देश भर में 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस योजना के तहत रिफिल सिलेंडर की संख्या पांच साल में दोगुनी हो गई है।

सरकार ने कहा कि पीएमयूवाई की शुरुआत के बाद से, तेल विपणन कंपनियों ने फरवरी 2025 तक पीएमयूवाई ग्राहकों को प्रारंभिक इंस्टॉलेशन रिफिल सहित कुल 234.02 करोड़ एलपीजी रिफिल वितरित किए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 (फरवरी 2025 तक) में तेल कंपनियां प्रतिदिन लगभग 12.6 लाख एलपीजी रिफिल वितरित कर रही हैं।



Related News
thumb

क्रेडिफिन ने इक्विटी और ऋण से जुटाए 213 करोड़, नए ऋणदाता हुए शामिल

भारत के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एनबीएफसी क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने इक्विटी और ऋण के रूप में 24.9 मिलि...


thumb

मुंबई, बेंगलुरु व गुरुग्राम में टेक एग्ज़िक्यूटिव के लिए एम & ए सेम...

वर्तमान वैश्विक आर्थिक घटनाओं के कारण टेक सीईओज़ के लिए बाजार को समझने का यह सबसे महत्वपूर्ण समय बन गया है।


thumb

भारतीय शेयर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट, अमेरिकी टैरिफ से मार्केट मे...

जिसका डर था वहीं हुआ... जी हां एशियाई शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा


thumb

शेयर बाजार: सेंसेक्स 3900 तो निफ्टी 1100 अंक गिरकर खुला

डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ से उपजी आशंकाओं और अमेरिकी बाजार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लाल निशान पर खुला।


thumb

अमेरिकी टैरिफ की चिंता के बीच शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 1100 अंक गिरा

अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच घरेलू शेयर बाजार शेयर बाजार धड़ाम हो गया। ईद की छुट्टी की वजह से हफ्ते के पहले काराबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक...