कुदरगढ़ महोत्सव के सम्मापन दिवस पर मुख्यमंत्री का होगा आगमन

Posted On:- 2025-04-03




मां बागेश्वरी माता का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की करेंगें कामना

सूरजपुर (वीएनएस)। चैत्र नवरात्र के अवसर पर तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन 02 से 04 अप्रैल तक किया जा रहा है। महोत्सव के अंतिम दिवस 04 अप्रैल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होगें और मां बागेश्वरी माता का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना करेंगें और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनेगा। इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही जिले के विकास को गति देने के लिए 105 करोड़ 43 लाख 51 हजार के कार्याे का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जायेगा।  

सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी ओडगी विकासखंड में लगभग 1500 फीट ऊंचे पहाड़ पर स्थित  कुदरगढ़ में  मां बागेश्वरी देवी का मंदिर हिंदू धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर तक चढ़ने के लिए लगभग 900 सीढ़ियाँ हैं। सीढ़ियों   से मंदिर तक पहुंच मार्ग में तीर्थयात्रियों को मनोरम  वॉटरफॉल भी देखने को मिलता हैं। राजा बालम का किला,पहाड़ी से गिरता जलधारा सूरजधारा सहित विजय कुंड प्रमुख दर्षनीय स्थल है। क्वांर और चौत्र नवरात्रि के समय में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां पर श्रद्धालु न केवल इस राज्य से बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचते हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे में मन से पूजा करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। नवरात्रि के दौरान यहां पर 10 दिनों तक विशाल मेले का आयोजन होता है। मां भगवती आदि शक्ति जगत जननी बागेश्वरी देवी के रूप में कुदरगढ़ के पावन धरा  पर विराजमान हैं। यह मंदिर चारो तरफ से घने जंगलों और ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यह स्थल अपने भौगोलिक स्थिति के कारण मनोरम वातावरण निर्मित करता है।

भारत सरकार के प्रसाद योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस प्रसाद योजना के तहत देश के पर्यटन स्थलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकारो को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए इसे ’प्रसाद’ योजना में भी शामिल किया गया है। इसके अलावा मां बागेश्वरी देवी के महिमा को देखते हुए इस धाम को राज्य शासन के द्वारा राज्य के पांच शक्तिपीठ को जोड़ने के लिए शक्तिपीठ परियोजना में भी शामिल किया गया है।




Related News
thumb

महापौर बाघमार नागरिको की मांग पर पहुंची गायत्री वार्ड

महापौर श्रीमती अलका बाघमार के निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों ने डोमसेट निर्माण कार्य का किया विरोध,कहाँ उद्यान को जीर्णोद्धार करने की मांग की,...


thumb

सीबीआई पहुंची विधायक प्रतिनिधि के घर, खुर्सीपार में भोलू श्रीवास्तव...

बहुचर्चित महादेव मामले में सीबीआई की 02 सदस्यी टीम पूछताछ करने के लिए जोन 2 खुर्सीपार बालाजी नगर में विधायक प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव उर्फ भोलू श...


thumb

आज कला मंदिर में औद्योगिक विकास नीति के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

औद्योगिक विकास नीति 2024-30, रैमपी योजना एवं उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया और संवेदीकरण के तहत व्यापार करने में आसानी के लिए कार्यशाला का आयोजन 04 अप्रैल ...


thumb

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत भवन गुमा में राजयोग अनुभू...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत भवन गुमा में समस्या रहित जीवन जीने की कला-राजयोग अनुभूति शिविर का शुभारम्भ उप सर...


thumb

वित्तीय अनियमितताओं को रोकने और खरीदारों के हितों की रक्षा करने रेर...

छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने और प्रोजेक्ट में भूमि -मकान आदि सम्पत्तियां खरीदने वाले लोगों के हितों को संरक्षित करने के उ...


thumb

सीईओ ने ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में पंचायत भवन का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार विश्वरंजन ने जनपद पंचायत तिल्दा का निरीक्षण किया। इस दौरान उ...