जल संरक्षण के लिए निकाली गई वाटरशेड यात्रा

Posted On:- 2025-04-09




दुर्ग (वीएनएस)। दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड घटक अंतर्गत जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए दुर्ग विकासखंड ढ़ाबा नाला एवं पाटन विकासखंड के कुर्मीगुण्डरा नाला में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विभाग के तत्वाधान में जल व भूमि के संसाधनों के संरक्षण और सतत् उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 अप्रैल 2025 को वाटरशेड वेन के माध्यम से जलग्रहण क्षेत्रों का विकास, वर्षा जल संचयन, कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वाटरशेड यात्रा जिले के दुर्ग विकासखंड के ग्राम गनियारी एवं पाटन विकासखंड के ग्राम कुम्हली पहुंचा। 

वेन में ग्रामवासियों के समक्ष एलईडी के माध्यम से जल संरक्षण पर आधारित चलचित्रों का ऑडियो एवं विडियो प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों व ग्रामवासियों ने रैली निकालकर जल है तो कल है, जल ही जीवन है आदि का नारा लगाते हुए तालाब की सफाई कर श्रमदान किया एवं साथ ही वृक्षारोपण एवं नवीन स्वीकृत कार्याें का भूमिपूजन किया गया। पानी की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामवासियों को जल संरक्षण विषय पर उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डबल्यूसीडीसी, संदीप कुमार भोई, परियोजना अधिकारी डबल्यूडीसी 2.0/2 एस.के. बेहरा एवं परियोजना अधिकारी डबल्यूडीसी 2.0/1 एस.के. कोर्राम एवं सुरेन्द्र सिंह तकनीकी विशेषज्ञ डबल्यूसीडीसी, डबल्यूडीटी आई.पी. नाग, दिनेश कुमार, गोपाल चंद्रवशी, विमल सोनकर, श्रद्धा विश्वकर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई इस अवसर पर जल संरक्षण के संबंध में रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन ग्राम गनियारी में कराया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम-कु. रितीका एवं रेश्मी, द्वितीय-कु. चेतना एवं वेदिका साहू, तृतीय-कु. कुसुमलता साहू ने स्थान प्राप्त किये। 

इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम प्रेम साहू, द्वितीय-नंद कुमार साहू एवं तृतीय-केवल राम साहू ने स्थान प्राप्त किये। सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्य- मिलन्तीन ठाकुर, सरपंच संतोषी साहू, उप सरपंच कीर्तिन साहू एवं पूर्व सरपंच रोहित साहू जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम कुम्हली में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नृत्य द्वारा स्वागत गान की सुदंर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं जल महत्व की जल शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जलग्रहण समिति गनियारी के अध्यक्ष संतोषी साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्य मिलन्तीन ठाकुर, जलग्रहण समिति कुम्हली के अध्यक्ष टीकेश्वरी ठाकुर, उप सरपंच  विजय साहू, अन्य पंचगण सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही।



Related News
thumb

कलेक्टर ने अस्पतालों और राजस्व शिविरों का लिया जायजा

कलेक्टर अवनीश शरण ने आज ग्रामीण अस्पतालों और राजस्व शिविरों का जायजा लिया। उन्होंने स्टाफ की कमी से जूझ रहे दगौरी अस्पताल की अव्यवस्था पर गहरी नारा...


thumb

कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल

कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक अवनीश कुमार शरण ने जिले की तीन दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों को मोबाइल फोन, की बोर्ड और ओटीजी केबल प्रदान किए।


thumb

मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत सांसद कमलेश जांगड़े ने किया सर्वे...

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद क...


thumb

बस्तर के लोगों हेतु रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने उद्योग-ध...

बस्तर संभाग में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने हेतु नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के सफल क्रियान्वयन एवं यूजर्स की जागरूकता की दिशा में कलस्टर स्तरी...


thumb

किसानों को धान के अतिरिक्त अन्य फसलों को लेने के लिए करें प्रोत्साह...

कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को गुणवत्ता के साथ बीज का वितरण करें ऐसे दुकानदार जो अमानक खाद बीज...


thumb

बस्तर कमिश्नर ने चारामा में किया एसडीएम, तहसील व जनपद कार्यालय का औ...

बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने आज जिले के चारामा में स्थित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्यालयीन अभिलेख दुरुस्त...