बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का रणनीति बनाकर समय- सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में मांग और शिकायत के आवेदन शामिल हैं। मांग से सम्बधित आवेदनों का निराकरण योजना के नियमानुसार एवं बजट उपलब्धता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करें। शिकायत से सम्बधित आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। किसी कर्मचारी की शिकयत हो तो उस पर यथोचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निराकरण के लिए विभागवार एसओपी तैयार कर ले ताकि शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निरकारण शीघ्रता से हों सके। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान जिला मुख्यालय सहित मैदानी अमले अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतिम चरण अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविर की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखंड से 10 -10 ग्राम पंचायतें समाधान शिविर के लिए चयनित किये गये है। इन ग्राम पंचायतों में केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तिकरण करें। एसडीएम एवं जनपद सीईओ दौरा करें और वहां की मूलभुत समस्याओं का समाधान करें। इसीतरह शिविर अंतर्गत क्लस्टर के ग्राम पंचायतों एवं क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायत के नजदीकी ग्राम पंचायतों की समस्याएं भी दूर करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत एवं समय सीमा के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कक्ष में जल संसाधन विभाग के तीनों ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक किया। कलेक्टर ने जिले के जल संसाधन विभाग के ड...
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के सभी शाखा और कक्षों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों सहित सभी ...
जिले में सुशासन तिहार के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। ...
जल संचयन महाभियान अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में हर नलकूप के पास सोखता गड्ढा का निर्माण तेज गति से जारी है।दो दिन में करीब 400 सोखता गड्ढ...
हर वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में ग्राम स्वराज की भावना को सशक्त करने और लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक पह...
आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई, 2025 को आयोजित किया जाना है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला...