आवेदन करने पर बना नरोत्तम साहू का ड्राईविंग लाइसेंस

Posted On:- 2025-04-18




सुशासन तिहार का असर

रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, अब इन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आमजनों के आवेदन पर जिले के अधिकारी गंभीरता से काम कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।

आरंग विकासखंड के ग्राम भानसोज के निवासी नरोत्तम साहू का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना पाया था। जब उन्होंने इस आयोजन के बारे में सुना तो समाधान पेटी में आवेदन डाला। श्री साहू के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने श्री साहू से संपर्क किया और कार्यालय बुलाकर कागजी कार्यवाही पूरी की गई। उनका टेस्ट लिया और कुछ ही समय में उनका लर्निंग लाइसेंस बना दिया गया।

हाथ में लाइसेंस आने पर नरोत्तम साहू के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें लाइसेंस बनाने में परेशानी हो रही थी। जब मैंने इस आयोजन कि बारे में सुना तो संबंधित स्थान में जाकर आवेदन दिया। अगले दिन ही मुझसे परिवहन विभाग द्वारा संपर्क किया गया और औपचारिकता पूरी करते हुए उसी दिन मेरा लाइसेंस बना दिया गया।



Related News
thumb

नहर मरम्मत में गुणवत्ताविहीन कार्य नहीं होना चाहिए : कलेक्टर कन्नौजे

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कक्ष में जल संसाधन विभाग के तीनों ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक किया। कलेक्टर ने जिले के जल संसाधन विभाग के ड...


thumb

कलेक्टर कन्नौजे ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के सभी शाखा और कक्षों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों सहित सभी ...


thumb

सुशासन तिहार में बना आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

जिले में सुशासन तिहार के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। ...


thumb

जल संचयन महाभियान : नलकूपों के पास सोखता गड्ढा का तेजी से निर्माण जारी

जल संचयन महाभियान अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में हर नलकूप के पास सोखता गड्ढा का निर्माण तेज गति से जारी है।दो दिन में करीब 400 सोखता गड्ढ...


thumb

बेमेतरा जिले में 48 अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केन्द्र शुरू होंगे

हर वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में ग्राम स्वराज की भावना को सशक्त करने और लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक पह...


thumb

आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्त...

आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई, 2025 को आयोजित किया जाना है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला...