डॉ. वर्णिका शर्मा ने बाल श्रम की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान के कड़े निर्देश दिए

Posted On:- 2025-04-22




महासमुंद (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिकां शर्मा ने बाल श्रम की रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त जिलों में छापामार कार्यवाही किये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होने 08 बिन्दुओं पर सुनियोजित तथा कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए हैं। 

डॉ. वर्णिका शर्मा द्वारा पत्र में यह लेख किया है कि बाल श्रम की रोकथाम कोई एक दिवस की प्रक्रिया नहीं है अपितु यह एक सतत प्रक्रिया है अतः कहा गया है कि संपूर्ण प्रदेश के समस्त जिलों में अप्रैल 2025 से प्रारंभ कर प्रत्येक 03 माह में प्रदेश व्यापी सात दिवसीय छापामारी अभियान चलाया जाए। छापेमारी की कार्यवाही हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला पुलिस प्रशासन/संबंधित थाना क्षेत्र प्रशासन को शामिल करते हुए दल बनाया जाए तथा देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बाल श्रमिकों को आवश्यक होने पर यथाशीघ्र बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जावे। इसके साथ ही उन्होंने उक्त छापेमारी अभियान के दौरान समय-समय पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर जारी किए गए समस्त आदर्श क्रियान्वयन प्रक्रियाओं का पालन किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देशों में यह भी लेख किया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम प्रतिषेध दिवस दिनांक 12 जून 2025 को सार्थक बनाते हुए प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर के समक्ष श्रम विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा बाल श्रम की रोकथाम के संबंध में स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया जाये। 

उन्होंने विभाग को यह भी अनुशंसा की है कि बाल श्रमिक के पाये जाने पर आम नागरिकों द्वारा इसकी सूचना श्रम विभाग को सुलभ रूप से देने के लिए श्रमायुक्त कार्यालय या राज्य मुख्यालय में एक टोल फ्री नंबर की सेवा को आरंभ किया जावे व आरंभ हो,तो उसे सक्रिय रखा जावे। बाल श्रम के मूल कारणों को ध्यान में रखते हुए उन्होनें यह भी लेख किया है कि बचाव किये गये संबंधित बालक के परिवार के आय उपार्जन हेतु उनके परिवार को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराया जाये जिसके लिए जिला कलेक्टोरेट में एकल खिड़की व्यवस्था लागू करने की भी अनुशंसा की है।




Related News
thumb

आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तालाब एवं डबरी में डूबने से मृत्यु...


thumb

सुशासन तिहार में खोरिन बाई मिला वन अधिकार पत्र पुस्तिका

प्रदेश सरकार के नेतृत्व में संचालित सुशासन तिहार आम जनता के समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक ...


thumb

जिले के सुदूरक्षेत्र के ग्राम पानीडोबीर में समाधान शिविर, 1217 आवेद...

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आम नागरिकों के समस्याओं और मांगों के समयबद्ध निराकरण और शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समाधान शिविर का ...


thumb

राज्य बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले ...

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बुधवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इस वर्ष मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की ...


thumb

दुर्गेश को समाधान शिविर से मिली राहत, जीर्णाेद्धार स्थिति में थी ऋण...

ग्राम बोरीगारका निवासी कृषक दुर्गेश वर्षों से अपनी भूमि के कागजात को लेकर असमंजस में रहे। दुर्गेश के लिए “समाधान शिविर“ किसी वरदान से कम नहीं रहा। ...


thumb

समाधान शिविर में शौचालय विहीन परिवारों को मिला शौचालय की सौगात

संवाद से समाधान के महापर्व सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत अं.चौकी के चिल्हाटी कलस्टर में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीण विकास और जनसरोकार...