सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करें : कलेक्टर

Posted On:- 2025-04-22




मोहला (वीएनएस)। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर प्रजापति ने विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक प्राप्त आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम नागरिकों से प्राप्त समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों का निराकरण में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले और समुचित निराकरण करने की दिशा में अपनी सार्थक योगदान दें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे आवेदन जिसे अन्य विभाग में स्थानांतरित किया जाना हो, उन आवेदनों को वास्तविक विभाग में स्थानांतरित करने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों के स्थानांतरित करने के दौरान यह सुनिश्चित करें कि, आवेदन वास्तविक विभाग में स्थानांतरित हो और उसका समुचित निराकरण हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन महत्वपूर्ण है। किसी भी आवेदन की अनदेखी नहीं करें। उन्होंने वास्तविक निराकरण करते हुए संबंधित आवेदक को उनकी समस्या से निजात दिलाने के निर्देशित की हैं। कलेक्टर ने कहा कि शासन की निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सभी आवेदनों का निराकरण करते हुए आवेदकों को लाभान्वित करने की दिशा में अपनी सार्थक कार्यवाही करने कहा है।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत लक्ष्य क्रियान्वयन और अपेक्षित प्रगति की समीक्षा की। योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाने और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दी है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्व निर्वहन में गंभीरता का पालन सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।




Related News
thumb

नहर मरम्मत में गुणवत्ताविहीन कार्य नहीं होना चाहिए : कलेक्टर कन्नौजे

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कक्ष में जल संसाधन विभाग के तीनों ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक किया। कलेक्टर ने जिले के जल संसाधन विभाग के ड...


thumb

कलेक्टर कन्नौजे ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के सभी शाखा और कक्षों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों सहित सभी ...


thumb

सुशासन तिहार में बना आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

जिले में सुशासन तिहार के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। ...


thumb

जल संचयन महाभियान : नलकूपों के पास सोखता गड्ढा का तेजी से निर्माण जारी

जल संचयन महाभियान अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में हर नलकूप के पास सोखता गड्ढा का निर्माण तेज गति से जारी है।दो दिन में करीब 400 सोखता गड्ढ...


thumb

बेमेतरा जिले में 48 अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केन्द्र शुरू होंगे

हर वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में ग्राम स्वराज की भावना को सशक्त करने और लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक पह...


thumb

आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्त...

आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई, 2025 को आयोजित किया जाना है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला...