कार्यशाला में गणित विषय पर दिया गया खास जोर

Posted On:- 2025-04-23




राजनांदगांव (वीएनएस)। जिले के सभी गणित विषय के व्याख्याताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने कहा कि कक्षा 10वीं के परिणाम आने के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करने कहा, जिससे ज्यादा से ज्यादा गणित विषय का चयन करें और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का प्रतिशत बढ़े। उन्होंने शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित विषय की आवश्यकता होती है। एनडीए की तैयारी एवं कैरियर गाईडेंस सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देने कहा। उन्होंने गणित विषय के संबंध में विद्यार्थियों को सकारात्मक बातें बताने कहा।

सहायक संचालक आदित्य खरे ने कार्यशाला की उपयोगिता और उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला को प्राचार्य बीटीआई डोंगरगांव श्री मुकुल साव ने विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दी। वर्तमान में शिक्षक पालक और विद्यार्थी की क्या उदासीनता है जिसकी वजह से गणित विषय को लेकर कैरियर ऑप्शन्स में काफी गिरावट है और इन सभी मुद्दों को किस तरीके से बेहतर किया जा सकता है। उस पर विस्तार से चर्चा सभी व्याख्याता से की। उन्होंने अपील की बुनियाद मजबूत करने के लिए अपने आश्रित माध्यमिक शालाओं के कक्षा आठवीं  के बच्चों में गणित विषय के संबंध में सकारात्मक चर्चा और काउंसलिंग करने कहा। विद्यार्थियों के पालकों को गणित विषय की महत्ता एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी देने कहा। जिले में पर्याप्त संख्या में गणित के विषय शिक्षक है। विद्यार्थियों में गणित विषय के संबंध में रूचि बढ़ाने कहा। अधिक से अधिक विद्यार्थी इस सत्र से गणित विषय में प्रवेश लें। सभी संस्थाओं में पंजीयन हो गणित विषय को लेकर, उनकी रूचि बढे और गणित विषय को आगे की पढ़ाई के रूप में शामिल करें। एपीसी समग्र शिक्षा श्री मनोज मरकाम ने बताया कि गत सत्र में कक्षा 12वीं में गणित में 591 बच्चों ने परीक्षा दिया। इस सत्र में कक्षा 11वीं में 545 बच्चे ही दर्ज हैं जो की बहुत चिंताजनक स्थिति है, इसका समाधान निकालने कहा।  प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित के अनिवार्यता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणित विषय नहीं होने के कारण जिले में अग्नि वीर, नौसेना और वायु सेना जैसे  परीक्षाओं में भी बच्चे शामिल नहीं हो पाते हैं। क्योंकि इसके लिए गणित विषय की अनिवार्यता होने के कारण बच्चे ऐसे परीक्षाओं से वंचित हो जाते हैं। इसी प्रकार से बहुत से प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं में बच्चे सफल नहीं हो पाते हैं। कार्यशाला में जिले के सभी गणित विषय के व्याख्याता उपस्थित थे।



Related News
thumb

बाल कल्याण व् संरक्षण समिति में ‘सपोर्ट पर्सन‘ के पदों पर होगी भर्त...

जिले में बच्चों के संरक्षण और उनके कल्याण के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति में ‘सपोर्ट पर्सन’ के पदों...


thumb

सुशासन तिहार बना जनसमस्याओं के समाधान का सशक्त मंच

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया सुशासन तिहार अब केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का त्योहार बनता जा रहा है।


thumb

सूचना प्रदाय के लिए जनसूचना अधिकारियों की जिम्मेदारी के साथ प्रथम अ...

सूचना का अधिकार अधिनियम ने प्रत्येक नागरिक को सरकारी संस्थाओं के निर्णयों और कामकाज की जानकारी तक पहुंच प्रदान कर शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही स...


thumb

विशेष शिविर में मौके पर ही आधार, आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बनाए गए

राज्य शासन द्वारा लागू की गई नवीन नक्सल पुनर्वास नीति-2025 के तहत जिले में निवासरत माओवादी पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ द...


thumb

29 छात्र आदिवासी वर्ग से जेईई एडवांस परीक्षा में शासकीय विद्यालयों ...

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में ‘हमर लक्ष्य‘ के तहत जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विश...


thumb

सुशासन तिहार में प्राथमिकता के साथ आवेदनों का करें निराकरण : कलेक्टर

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि सुशास...