हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए निःशुल्क जांच और उपचार शिविर

Posted On:- 2025-04-24




29 अप्रैल को जिला चिकित्सालय सूरजपुर और 30 अप्रैल भैयाथान में आयोजन

सूरजपुर (वीएनएस)। कलेक्टर एस जयवर्धन के दिशा-निर्देशन में आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) और एसईसीएल की परियोजना ’धड़कन’ के संयुक्त तत्वावधान में 0 से 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चों, जिनमें जन्मजात हृदय रोग के लक्षण हैं, के लिए एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 29 अप्रैल 2025 को सुबह 09ः00 बजे से शाम 05ः30 बजे तक जिला चिकित्सालय सूरजपुर और 30 अप्रैल को भैयाथान में आयोजित होगा। इस पहल का उद्देश्य हृदय रोग से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को लाभ पहुंचना है।

इस शिविर में रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन बच्चों में गंभीर लक्षण पाए जाएंगे, उनका निःशुल्क उपचार और ऑपरेशन सत्य साईं अस्पताल में किया जाएगा।

शिविर को सफल बनाने के लिए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आरबीएसके दल द्वारा पूर्व में ही ऐसे बच्चों की पहचान कर पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि समय पर जांच सुनिश्चित हो सके।



Related News

thumb

जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट कार्यालय का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज पदभार ग्रहण के उपरांत कलेक्टोरेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।


thumb

संभाग स्तरीय बैठक 24 अप्रैल को

उक्त बैठक में बिलासपुर संभाग के सर्व कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।


thumb

एक मूकबधिर मां की बेटी की सुपोषण यात्रा

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्ति की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों का असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है।


thumb

बेटी बचाव बेटी बढ़ाओं एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान

जिसके अंतर्गत पाटन विकासखण्ड के ग्राम छाटा और दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम नगपुरा में कार्यशाला आयोजित की गई,