पारदर्शिता हेतु सिंगल विंडो सिस्टम प्रारंभ की जाएगी : मंत्री जायसवाल

Posted On:- 2025-04-25




स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था पर दिया जोर

अम्बिकापुर (वीएनएस)। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर एवं संबद्ध चिकित्सालय की स्वशासी समिति की महत्वपूर्ण बैठक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सकीय व शैक्षणिक सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बैठक में विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल,विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज, विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, निगम महापौर मंजूषा भगत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, कलेक्टर विलास भोसकर, संचालक  स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं,मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अविनाश मेशराम, संभागीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. अनिल शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने पर बल दिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी, स्मार्ट क्लासरूम, कॉन्फ्रेंस सिस्टम और अन्य आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में सुविधाओं की स्थापना और सुधार पर विचार किया गया जिसमें सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा व्यवस्था,लेक्चर हॉल में इंटरएक्टिव पैनल,एग्जाम हॉल में एयर कंडीशनर,छात्रावास में वाटर कूलर, वॉटर प्यूरीफायर और अग्निशमन यंत्र,काउंसिल हॉल में ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंस सिस्टम,ई-ऑफिस हेतु कंप्यूटर, इंटरनेट, लॉन्ड्री मशीन,जनरेटर सेट, ई-टोकन सिस्टम,सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन और इलेक्ट्रिक व्हीकल,बोरवेल खनन एवं पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था,विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लासरूम और इंडोर स्पोर्ट्स कोर्ट,मरीजों की सुविधा हेतु हाई मास्क लाइट, एप्रोच रोड व सुरक्षा गार्ड की तैनाती जैसे विषयों को  लेकर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने प्रबंधन संबंधी कार्यों में विलंब ना हो यह सुनिश्चित करने को कहा और मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए जनता को सुलभ, पारदर्शी और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में स्वशासी समिति के बजट, वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के आय-व्यय, क्रय-विक्रय की प्रक्रिया, ऑडिट देयक, सेमिनार और वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों के खर्चों की स्वीकृति, तथा तृतीय बैठक की कार्यवाही विवरण पर भी चर्चा की गई और कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

पारदर्शिता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम : 

मंत्री जायसवाल ने वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु सिंगल विंडो सिस्टम प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब सभी भुगतान जेम पोर्टल और सॉफ्टवेयर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे, जिससे खर्च की निगरानी और पारदर्शिता बनी रहेगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक खर्च जनता के सामने पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत हो।

मेडिकल कॉलेज छात्रावास का किया निरीक्षण :

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज छात्रावास का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं  का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से चर्चा कर पढ़ाई एवं दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से उनकी समस्या के सम्बन्ध में भी चर्चा की तथा आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री जायसवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा दें। उन्होंने उज्ज्वल भविष्य हेतु छात्रों को शुभकामनाएं दीं।




Related News
thumb

पहलगाम हत्या के विरोध में चारामा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे

चारामा में शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में नगर पंचायत के पदाधिकारियों औ...


thumb

सुशासन तिहार 2025 बनी नागरिकों के लिए आशा की किरण

राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।


thumb

अग्रसेन गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

शनिवार विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर अग्रसेन गौशाला, चढिश्मा, अंबिकापुर में पशुधन विकास विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन क...


thumb

सुशासन तिहार 2025 बनी नागरिकों के लिए आशा की किरण, समाधान पेटी से प...

राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्...


thumb

टीएसडी ने प्रमाण पत्रों में रिकॉर्ड बनाया

उन्होंने कार्मिकों को जन्म/मृत्यु को दर्ज करने की त्वरित कार्यवाही करते हुए भविष्य में भी इसी गति से कार्य करने और समय पर प्रमाण पत्र जारी करने हेत...


thumb

नेहरु आर्ट गैलरी में गौतम सील की चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि आर के श्रीवास्तव ने चित्रकार गौतम सील की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की।