ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं निस्तारी की करें कड़ी मॉनिटरिंग : कलेक्टर

Posted On:- 2025-04-25




ग्राम पंचायतों में पेयजल व निस्तारी पानी की व्यस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

बलौदाबाजार  (वीएनएस)।  कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में पेयजल एवं निस्तारी पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने गुरुवार को जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियो की ऑनलाइन बैठक लेकर जल संचयन महाभियान की समीक्षा की। उन्होंने  विभागीय अधिकारियो को स्पष्ट निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं निस्तारी की समस्या का समाधान हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी टीम सहित समाधान शिविर वाले ग्राम पंचायत एवं उसके क्लस्टर अंतर्गत पंचायतों का प्रतिदिन दौरा कर पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की कार्यवाही करेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि जल संसाधन विभाग जल संरचनाओं में गेट मरम्मत का लक्ष्य, तालाब जलाशय का भराव, नहर लाइनिंग मरम्मत कार्य एवं ग्रामीणों के साथ नहर का निरीक्षण करें। इसमके साथ ही वर्षा जल संरक्षण के लिए आवश्यक संरचनाओं का निर्माण पर ध्यान दें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन सहित, हैंड पंप, सिंगल फेज पंप, निजी नलकूप, स्कूल के बोर एवं टैंकर की व्यवस्था से पेयजल की समस्या दूर करें।उन्होंने जल संचयन महाभियान अंतर्गत सोखता गड्ढों का  निर्माण हर नलकूप के पास जरूर बनाने के निर्देश दिये।

कंट्रोल रूम स्थापित- पेयजल एवं निस्तारी जल  समस्या की निगरानी हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका समर्क नंबर 9201899925 है। पेयजल या निस्तारी की समस्या होने पर इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।

मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त-बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत मरदा से कु. ऐश्वर्या साहू मो.नं. 9630608588, करमदा से प्यारे लाल डहरिया मो.नं. 6263979114 एवं सकरी से अर्पित अग्रवाल मो.नं. 9994623500, सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम केसली से वीरसिंग मो.नं. 9399030167 एवं मोहरा, रावन से श्रीमती पार्वती टण्डन मो.नं. 7974751469, पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सकरी (प)से प्रमोद मरावी मो.नं. 7089391444, अमेरा से अर्पित अग्रवाल मो.नं. 9994623500 एवं ससहा से त्रिलोक साहू मो.नं. 9171803710, कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम देवरीकला से रोहित खरे मो.नं. 9826180993, बलदाकछार से सुरभी अग्रवाल मो.नं. 8817853579, बया से राजेश बंजारे मो.नं. 8817228009, गिरौद से दिग्विजय कुमेटी मो.नं. 9754872091, सोनाखान  से मेहनत सिंह कंवर मो.नं. 7987406912, भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम देवरी से मोहितराम वर्मा मो.नं.7999406039,अमीन  से श्रीमती पार्वती टण्डन मो.नं.7974751469 को नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उक्त नोडल अधिकारी नोडल पंचायत के साथ ही क्लस्टर पंचायत का भी दौरा करेंगे।

इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी से के.आर.पैकरा मो.नं. 9826136821, करमदा तेजराम यदु् 9753527559, खटियापाटी विनोद 966955216़7, कोहरौद रविन्द्र कुमार बारले 9755734765, लाहोद तुलेश्वर प्रसाद साहू 6261374963, मरदा महेश्वर पटेल 8982575443, पनगाँव चन्द्र प्रकाश ब्रम्हे 8519084464, रसेड़ा विजेंद्र 9754394993, सकरी आर. के. ध्रुव 9753917189, सरखोर चंद्रसिंह ध्रुव 9754233939, भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम भोथीडीह से सालिक वर्मा मो.नं. 9977066472,देवरी श्रीमती रीना सिंह 7223945588, गुड़ेलिया प्रकाश कुमार वर्मा 6264417304, करहीबाज़ार कु. बिना कुमारी 6261583800, खोखली मोहनलाल ध्रुव 9691343302, कोटमी रोहित ध्रुव 6265506426,मल्दी उत्कर्ष कावले 7709751260, मोपका संतोष ध्रुव 6268691477, सिंगारपुर अर्पित दीक्षित 9039460883, तरेंगा ललित कुमार धुर्वे 7000417571,  कसडोल विकासखण्ड के ग्राम असनीद से श्रीमती मंजू गायकवाड मो.न.ं 7067567349, बल्दाकछार सुदर्शन सिंह मरावी 8602151705, बार राकेश कुमार 9644661314, चान्दन अजय कुमार कश्यप 7049799706, बया कुंज राम वर्मा 8435128130, देवरीकला दिल कमल साहू 7987216747, गिरौदपुरी धर्मेन्द्र कुमार डहरिया 8966808390, कोटियाडीह मनोज दाखोड़े 9993395333, सर्वा कुंदन दास मानिकपुरी 9770869007 सोनाखान मुकेश कुमार ध्रुव 6266969666,विकासखण्ड पलारी के ग्राम अमेरा से संदीप लॉरेस मो.न.ं 7987000945, बांसबिनौरी कु.चन्द्रकिरण रात्रे 7987391017, भवानीपुर कृष्ण कुमार धीवर 9926480267, दतान (प) दुर्जन प्रसाद 9617505919, देवसुंदरा कु.दुलेश्वरी जांगड़े 9399966864, खरतोरा सुखराम यादव 9753153935, कुसमी मनोज राठौर 9907018807,लछनपुर अशोक कन्नौजे 9805079249, ओड़ान राजेंद्र वर्मा 8319742750 ससहा रंजित 9810771607, विकासखण्ड सिमगा के ग्राम अमाकोनी के.एल. देवांगन 9826209612, बनसाँकारा एच.एस. कौशल 7974943352,दरचुरा श्रीमती एमरेनसिया टोप्पो 9171271736, दुलदुला कु.शीत सोनी 6269281084, केसदा जितेन्द्र कुमार पाटनवार 9691618631, केसली गंगा प्रसाद बंजारे 9575177169, कोलिहा संजय कुमार वासुदेव 9754993156, मोहरा संतोष ध््राुव 7224948729, नवापारा राजकुमार कोशले 9685425184, रवान दुर्गेश कुमार ध्रुव 8827335020 को जल संचयन अभियान मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बैठक में सी ईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,पीएचई के कार्यपालन अभियंता मनोज ठाकुर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन गिरीश टिकरिहा एन आई सी कक्ष में उपस्थित थे।



Related News
thumb

पहलगाम हत्या के विरोध में चारामा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे

चारामा में शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में नगर पंचायत के पदाधिकारियों औ...


thumb

सुशासन तिहार 2025 बनी नागरिकों के लिए आशा की किरण

राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।


thumb

अग्रसेन गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

शनिवार विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर अग्रसेन गौशाला, चढिश्मा, अंबिकापुर में पशुधन विकास विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन क...


thumb

सुशासन तिहार 2025 बनी नागरिकों के लिए आशा की किरण, समाधान पेटी से प...

राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्...


thumb

टीएसडी ने प्रमाण पत्रों में रिकॉर्ड बनाया

उन्होंने कार्मिकों को जन्म/मृत्यु को दर्ज करने की त्वरित कार्यवाही करते हुए भविष्य में भी इसी गति से कार्य करने और समय पर प्रमाण पत्र जारी करने हेत...


thumb

नेहरु आर्ट गैलरी में गौतम सील की चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि आर के श्रीवास्तव ने चित्रकार गौतम सील की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की।