दंतेवाड़ा (वीएनएस)। नव नियुक्त कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप पंजीयक, आदिवासी विकास, रोजगार, श्रम, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, पीएचई, राजस्व सहित अन्य विभागों की शाखाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों में आवक-जावक रजिस्टर का सुव्यवस्थित संधारण, प्रत्येक कर्मचारी की टेबल पर नेम प्लेट तथा कार्य विवरण दीवार पर स्पष्ट रूप से अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगंतुकों की सुविधा के लिए भवन में विभागों की दिशा सूचक तीर चिह्न लगाए जाएं, जिससे कोई भ्रम न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुराने भंडारण सामग्री के निपटान (राइट-अप) की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
कलेक्टर ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे स्वयं समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी समय पर आने हेतु निर्देशित करें। संयुक्त जिला कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर दुदावत ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रखरखाव तथा नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं जनोन्मुखी बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, संयुक्त कलेक्टर भरतराम ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी से देश भर के लोगों को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने...
कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव नगर के मर्दापाल चौक स्थित झिटकु मिटकी वन हस्तकला समिति एवं तहसील कार्यालय के पास संचालित हस्तशिल्प उद्योग...
कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं क्रेडा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन ...
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला कोषालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों व पंजियों और ...
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय परिसर में संचालित लक्ष्य कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कोचिंग में अध्य...
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उ...