सूरजपुर (वीएनएस)। कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों पर विभागों द्वारा किये जा रहे निराकरण की अद्यतन स्थिति की विभागवार समीक्षा की।
कलेक्टर ने हिदायत दी कि किसी भी स्तर पर आवेदन लंबित न रहे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकृत प्रकरणों की ऑनलाइन प्रविष्टि अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
विदित हो कि सुशासन तिहार के आवेदन के रेगुलर मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर के निर्देश पर प्रतिदिन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है।इसके साथ ही कलेक्टर ने एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को भी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये ।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के अभिसरण से आंगनबाड़ी भवनों की स्वीकृत निर्माणाधीन भवन की अद्यतन जानकारी पर भी चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत प्रगतिरत कार्य के वर्तमान वस्तु स्थिति पर जानकारी ली गई और इन्हें शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए गए। बैठक में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (सीएससी सेंटर) पर भी भी चर्चा हुई, जिसे शीघ्र मूर्त रूप देने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
इसके साथ ही समय सीमा के लंबित आवेदनों पर विभागवार चर्चा की गई और इनके शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 के तहत आमजन द्वारा ड्रायविंग लायसेंस से संबंधित मांग के त्वरित निराकरण हेतु जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार-भाट...
कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने मछली पाल...
सरगुजा जिला अनुसूचित जनजाति क्षेत्र है, आदिवासी भूमि के अधिकारों की रक्षा को लेकर कलेक्टर विलास भोसकर ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 165 के त...
कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन द्वारा सूरजपुर के शहरी क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु हेतु पेयजल के सुचारू व्यवस्था हेतु नगर पालिका के फिल्टर प्लांट एवं इंटेक...
जिले में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जल संसाधन विभाग ने नहरों और जलाशयों के स्लज (गाद) की सफाई और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया...