जगदलपुर (वीएनएस)। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि बस्तर अंचल की स्थानीय आवश्यकता के मद्देनजर यहां पर कनेक्टिविटी विस्तार के लिए सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित कर अनुबंध के अनुसार नियत समय-सीमा में पूर्ण करें। साथ ही महत्वपूर्ण भवन निर्माण कार्यों को वरीयता देकर तेजी के साथ संचालित कर शीघ्र पूर्ण करें। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में ज्यादा ध्यान केंद्रीत करें और भारत माला प्रोजेक्ट सड़क को जोड़ने वाली सड़कों सहित 10 वर्ष से अधिक पुराने राज्य मार्गों के नवीनीकरण कार्य को प्राथमिकता देकर पूर्ण करने पर फोकस करें। वर्किंग सीजन में निर्माण कार्यों में अद्यतन प्रगति लाने के लिए टीम भावना के साथ काम कर आशाजनक रिजल्ट हासिल करें। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह सोमवार को स्थानीय कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभागार में बस्तर राजस्व संभाग अंतर्गत लोक निर्माण विभाग में संचालित निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के पहले पूर्ण होने वाले पुल-पुलिया के लिए एप्रोच मार्ग अनिवार्य रूप से बनाए जाने की आवश्यकता निरूपित करते हुए कहा कि इन पुल-पुलिया में एप्रोच मार्ग निर्मित होने से आम जनता को आवाजाही में मदद मिलेगी।
सचिव लोक निर्माण डॉ. सिंह ने विभाग में संचालित सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण कार्यों की कार्यवार प्रगति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि हरेक निर्माण कार्य की कार्यादेश के साथ ही सम्बन्धित निर्माण कार्य को योजनाबद्ध ढंग से नियमित तौर पर संचालित करने हेतु पर्याप्त निर्माण सामग्री,मशीनरी, उपकरण और श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित निर्धारित तकनीकी मापदंडों एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप कार्य को पूर्ण करें। निर्माण कार्यों में निर्धारित तकनीकी मापदंडों एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुपालन करवाने के लिए नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
ठेकेदारों की क्षमता के अनुरूप काम देने पर बल
सचिव लोक निर्माण ने ठेकेदारों को उनकी क्षमता के अनुरूप कार्य देने पर बल देते हुए कहा कि सम्बन्धित ठेकेदार के पास प्लांट, मशीनरी, उपकरण इत्यादि पर्याप्त संसाधन की उपलब्धता को अनिवार्य रूप से दृष्टिगत रखें और एक साथ तीन-चार निर्माण कार्य लेकर रखने वाले ठेकेदारों के कार्यों की मॉनिटरिंग पर अधिक ध्यान केंद्रीत करें। निर्माण कार्यों को नियमित तौर पर संचालित नहीं करने वाले, कार्य में धीमी प्रगति वाले,अतिरिक्त समय देने के पश्चात भी निर्माण कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले तथा काम को लम्बे समय तक बंद रखने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों के तहत कार्रवाई करें। वहीं काम को अपूर्ण छोड़कर जाने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध काली सूची में शामिल करने सहित किसी भी निविदा प्रक्रिया से बाहर रखने सम्बन्धी कड़ी कार्रवाई करें।
उपयुक्त स्थल पर करें भवन निर्माण
सचिव लोक निर्माण ने सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक भवनों तथा आवासों का सदुपयोग सुनिश्चित हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए ऐसे स्थलों पर सड़क, पेयजल एवं बिजली की उपलब्धता सहित उक्त सुविधाओं को आसानी से सुलभ कराए जाने की स्थिति का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने इस सम्बंध में भवन निर्माण हेतु स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उपयुक्त स्थल चयनित किए जाने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा को ध्यान रखकर करें सड़कों का निर्माण
सचिव लोक निर्माण ने सड़कों के निर्माण में सड़क सुरक्षा के मानकों का परिपालन करने पर बल देते हुए कहा कि दुर्घटना को रोकने के लिए बेहतर प्रयास करें। दुर्घटनाजन्य स्थलों को चिन्हित कर संकेतक बोर्ड, डिवाईडर, गति अवरोधक को उपयुक्त स्थान पर लगाने सहित ब्लिंकर भी लगाएं। इन सभी सुरक्षा सम्बन्धी मानकों को ध्यान रखकर नवीन सड़क निर्माण हेतु कारगर कार्ययोजना तैयार करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीन आरआरपी फेज-एक के प्रगतिरत कार्यों, आरसीपीएलडब्ल्यूईए के कार्यों सहित समस्त योजनाओं के सड़क, भवन एवं सेतु निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों, वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल निर्माण कार्यों की प्राक्कलन प्रगति इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विजय भतपहरी सहित मुख्य अभियंता लोक निर्माण बस्तर परिक्षेत्र जीआर रावटे, मुख्य अभियंता सेतु निर्माण एसके कोरी, मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी टीआर कुंजाम और बस्तर एवं कांकेर मण्डल के अधीक्षण अभियंता, बस्तर परिक्षेत्र अंतर्गत भवन एवं सड़क, सेतु, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं विद्युत एवं यांत्रिकी के सभी कार्यपालन अभियंता तथा निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जि...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत शासन की ओर से आमजनों की समस्या का नि...
महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी रश्मि बाला तिवारी के मार्गदर्...
छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनज़र एक बड़ी पहल शुरू की है। अब वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ...
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से लिये गए आवेदनों पर अब कार्यवाही शुरू हो गई है। सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्...
कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर अजीत वसंत ने आमनागरिको की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को सम्बंधित अधिकारियों को प्रेष...