तीसरी मंजिल से लिफ्ट के होल में गिरा युवक, अस्पताल में मौत...

Posted On:- 2025-04-29




भिलाई (वीएनएस)। शहर के नामचीन व्यवसायिक परिसर चौहान स्टेट में लिफ्ट से जुड़ी लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। मंगलवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक राजा बान्दे, निवासी सुभाष चौक डुंडेरा उतई, लिफ्ट के होल में गिर गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीसरी मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खुला था, जबकि लिफ्ट नीचे मौजूद थी।

हादसे के बाद युवक को गंभीर अवस्था में लिफ्ट होल से निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली गई। टीम ने रस्सी के जरिए होल में उतरकर राजा बान्दे को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखा गया है और सुपेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे की पूरी तस्वीर
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुआ। राजा बान्दे तीसरी मंजिल पर लिफ्ट का इंतजार कर रहा था। लिफ्ट का दरवाजा खुला देखकर उसने मान लिया कि लिफ्ट उसी फ्लोर पर है और उसने जैसे ही पैर आगे बढ़ाया, वह सीधे लिफ्ट होल में गिर गया। वह पहली मंजिल पर लिफ्ट की छत से टकराया और बुरी तरह घायल हो गया।

चौथे महीने में दूसरी मौत, मेंटेनेंस पर उठे सवाल

इस घटना ने चौहान स्टेट में लिफ्ट की मेंटेनेंस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चार महीने पहले भी इसी परिसर में विनय गुप्ता (32) नामक युवक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो चुकी है। तब भी लिफ्ट की खराबी और सुरक्षा में लापरवाही सामने आई थी।

ताजा हादसे में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब लिफ्ट नीचे मौजूद थी, तब तीसरे माले का दरवाजा कैसे खुला? यह सीधे-सीधे मेंटेनेंस फेलियर और सेफ्टी सिस्टम की चूक की ओर इशारा करता है।

पुलिस जांच में जुटी, लापरवाही पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में इस दोहराए गए हादसे को लेकर रोष है। लोगों ने मांग की है कि लिफ्ट के मेंटेनेंस और संचालन के लिए जिम्मेदार एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई हो। सुपेला थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और मामले की जांच जारी है।



Related News
thumb

पहलगाम हमले से व्यथित सांसद बृजमोहन सादगी पूर्ण मनाएंगे जन्मदिन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की शहादत ने देशभर में शोक की लहर फैला दी है। इस घटना से आहत रायपुर सांसद और ...


thumb

UPSC मेंस क्लियर करने वाले प्रतिभागियों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्सा...

राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।


thumb

अस्मिता सिटी इलेक्ट्रिक महिला प्रीमियर लीग में बेलकामार की टीम विजयी

मनेंद्रगढ़ में अस्मिता सिटी इलेक्ट्रिक महिला प्रीमियर लीग (ACI MPL) 2025 प्रतियोगिता 2025 का आयोजन गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


thumb

विधायक ने दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, की-बोर्ड एवं ईय...

समावेशी शिक्षा को प्रोत्साहन देते हुए महासमुंद जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, की-बोर्ड और स...


thumb

अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी।


thumb

डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया कि दी बधाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि,...