कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की बैठक सम्पन्न

Posted On:- 2025-05-01




देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू , प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक भूवनेश्वर में सम्पन्न हुई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) वर्ष 2025 को “व्यापारी स्वाभिमान वर्ष” के रूप में मनाया जायेगा है। कैट ने बताया कि यह वर्ष व्यापारियों के अधिकारों, देश के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विकास में उनके योगदान, और उनकी समस्याओं को उजागर करने तथा उनके सम्मान को स्थापित करने के उद्देश्य से समर्पित होगा।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि व्यापारी को होनें वाली छोटी बड़ी समस्या के निदान के लिए हमेशा व्यापारी के साथ कैट मजबूती खडा रहा है। इसलिए हम आगे भी छोटे व्यापारियों के लिए और भी अधिक मजबूती के साथ खडे रहेगें। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने शुरू मे बडी रकम वाले उत्पादो के कारोबार में अधिक दिलचस्पी ले रहे थे। लेकिन अब छोटी-छोटी वस्तुओं की बिक्री भी करने लगे है, जिससे छोटे व्यापारी का व्यापार छीना जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप देश के अन्दर लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। लगातार बढ रहे ई-कॉमर्स का विरोध करे और व्यापारी से सीधे जुड के खरीददारी करें। 

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि  कैट की उड़िसा के भूवनेश्वर में दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सम्पन्न हुई। जिसमें देश के सभी राज्यों के लगभग 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेता शामिल हुए। और व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।

कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल में निम्नाकिंत विषयों पर चर्चा हुई ।

1. सीएससी के साथ नए व्यापार अवसरों को अनलॉक करें भारत सरकार के आईटी मंत्रालय द्वारा एक पहल।

2. जन औषधि केंद्र एक नया व्यापार अवसर।

3. ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स की संभावनाएं पारंपरिक व्यापारियों के लिए खतरा।

4. साइबर धोखाधड़ी की चुनौतियां और समाधान डिजिटल युद्ध के मैदान को नेविगेट करना

5. अंतिम मील के व्यापारियों तक पहुंचकर कैट के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत और विस्तारित करना।

6. जीएसटी के 7 वर्ष आगे की राह।

7. कैट गवर्निंग काउंसिल ने राज्य स्तरीय व्यापार चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की महिलाओं को एकजुट करके भारत को आकार देना।

8. नेटवर्किंग के माध्यम से सफलता का जश्न मनाना।

09. आधुनिक तकनीक को व्यवसाय में अपनाने की आवश्यकताएं।

10. नवाचार, स्टार्टअप और कौशल विकास के लिए युवा भारत को बढ़ावा देना।

11. व्यापार के विस्तार में सामाजिम वाणिज्य का इष्टतम उपयोग।

कैट छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधी मंडल मे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, किशोर पंजवानी एवं हीरानंद जयसिंघ।






Related News
thumb

एडीबी जटिल चुनौतियों को हल करने के लिए काम कर रहा

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासातो कांडा ने एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 58वीं वार्षिक बैठक के कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सामने आ...


thumb

अक्षय तृतीया और शादियों के शुभ अवसर पर सोने के बाजार में रौनक

अक्षय तृतीया और विवाह के शुभ मुहूर्तों के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर सर्राफा बाजारों में सोने...


thumb

क्रेडिफिन ने इक्विटी और ऋण से जुटाए 213 करोड़, नए ऋणदाता हुए शामिल

भारत के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एनबीएफसी क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने इक्विटी और ऋण के रूप में 24.9 मिलि...


thumb

मुंबई, बेंगलुरु व गुरुग्राम में टेक एग्ज़िक्यूटिव के लिए एम & ए सेम...

वर्तमान वैश्विक आर्थिक घटनाओं के कारण टेक सीईओज़ के लिए बाजार को समझने का यह सबसे महत्वपूर्ण समय बन गया है।


thumb

भारतीय शेयर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट, अमेरिकी टैरिफ से मार्केट मे...

जिसका डर था वहीं हुआ... जी हां एशियाई शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा