बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण एवं समाधान शिविर आयोजन की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों पेयजल, निस्तारी सहित अन्य समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने 50 ग्राम पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े सरपंच एवं सचिव से चर्चा की और पंचायतो के विकास एवं समस्या निराकरण हेतु जरुरी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने आगामी दिनों में समाधान शिविर आयोजित होने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच,पंच सचिव व रोजगार सहायक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए पंचायत के विकास कार्यों एवं समस्याओ की जानकारी ली। उन्होंने समाधान शिविर में मुख्य ग्राम पंचायत सहित क्लस्टर अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच को शिविर में उपस्थित रहने कहा। उन्होंने मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत नलकूपो के पास सोखता गड्ढा का निर्माण तेजी से कराने तथा पक्के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना निर्माण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने समाधान शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों का यथासम्भव मौक़े पर ही निराकरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही सामाधान शिविरों में 3 -4 हेल्पडेस्क की व्यवस्था के भी निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को जानकारी तत्काल मिल सके। उन्होंने शिविर स्थल में सुशासन मित्र के माध्यम से ग्रामीणों का सहयोग सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सम्मानित :
इस दौरान मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत सोखता गड्ढा निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग, तालाब सफाई, रैली, शपथ, दीवाल लेखन आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 पंचायतों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील एवं सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं जल संचयन वाहिनी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया। सम्मानित होने वाले पंचायतों में विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमाही, भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़ेलिया एवं रामपुर, कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत नरधा, पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरा एवं सिमगा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत संकरी शामिल है।
बैठक में नव पदस्थ डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, जनपद सी ई ओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जिले की प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान सखी वन स्टाप सेंटर और बाल गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिंगार...
मोटर यान अधिनियम, 1988 के तहत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाना अनिवार्य किया गया है। नवीन पंजीकृत वाहनों में यह प्लेट ...
सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहंदीपाट में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है ...
गुरुवार को बस्तर जिले के विकासखंड दरभा और बास्तानार के दो ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। दरभा विकासखंड के चिंगपाल में आयोजित सम...
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में कांकेर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल अपन...
कांकेर ब्लॉक के ग्राम डुमाली में आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न योजनाओं के पात्र ...