देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

Posted On:- 2025-05-08




देहरादून (वीएनएस)। उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत स्थित श्री गंगोत्री धाम की यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर के गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गयी। हेलीकाप्टर में पायलट सहित कुल सात लोग सवार थे। इनमें से छह लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि एक यात्री सुरक्षित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) आईपीएस, अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज सुबह लगभग 08:50 बजे गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना की गई जबकि पोस्ट उजेली से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरने का रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर दिया है।

दूसरी ओर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में कुल 07 व्यक्ति सवार थे। जिनमें 01 पायलट और 06 यात्री शामिल हैं। जिनमें पायलट रॉबिन सिंह सहित कुल छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक यात्री सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि यह हेलीकॉप्टर एयरो ट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था। जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या वीटी ओएक्सएफ है। यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली, हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। जहां से इन्हें गंगोत्री जाना था।

इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।




Related News
thumb

देश के खाद्यान्न क्षेत्र में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी: शिवराज

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि खरीफ 2024 में कुल खाद्यान्न उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 6.81 ...


thumb

भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय नौसेना को मिला पनडुब्बियों का शिकारी 'I...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। बीते 48 घंटों में पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की लेकिन भारत ने ...


thumb

जम्मू-कश्मीर पर ड्रोन और मिसाइल हमले: सीएम-एलजी ने लिया हालात का जायजा

गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से किए गए आत्मघाती ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव का माहौल है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पा...


thumb

सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें... भारत हर हाल में व...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया था... प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था


thumb

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।


thumb

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने जैश के 7 आतंकी किए ढेर

भारत ने पाकिस्तान को फिर बड़ा झटका दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (9 मई) को जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपै...