डिप्टी सीएम साव ने कुम्हारी नपा का किया औचक निरीक्षण

Posted On:- 2025-05-09




अटेंडेंस रजिस्टर और लेखा शाखा रजिस्टर किया चेक, गड़बड़ी मिलने पर लगाई फटकार

दुर्ग (वीएनएस)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, योजना क्रियान्वयन की जानकारी, निर्माण कार्य एवं सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण के संबंध में से जानकारी ली।

साव ने कहा कि, निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। नगर पालिका का काम ठीक तरीके से हो, कर्मचारी कार्य दिवस में उपस्थित रहे, बिकना सूचना के कोई अनुपस्थित ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

नगरीय निकाय मंत्री साव ने नगर पालिका परिसर के औचक निरीक्षण के बाद बताया कि, नगर पालिका में अटल परिसर का निर्माण कार्य किया जा था है, जिसका पालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। 30 में तक अटल परिसर के निर्माण पूर्ण होगा।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कुम्हारी नगर पालिका में अमृत मिशन का कार्य चल रहा है। अधिकारी को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिया है, ताकि अमृत मिशन योजना का लाभ कुम्हारी की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार नगरीय निकाय को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। नगरीय निकाय के कार्य सुव्यवस्था हो, हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बने, इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि, आपके आदेश जारी होने के बाद से अधिकारी सुबह 8 बजे वार्डों के दौरे पर निकल जाते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वार्डों में सफाई व्यवस्था पहले से काफी अच्छी हुई है। आपने सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को सुबह वार्डों का दौरा करने का निर्देश दिया है, जिसका कुम्हारी नगर पालिका के वार्डों में सकारात्मक असर हुआ है।



Related News
thumb

आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तालाब एवं डबरी में डूबने से मृत्यु...


thumb

सुशासन तिहार में खोरिन बाई मिला वन अधिकार पत्र पुस्तिका

प्रदेश सरकार के नेतृत्व में संचालित सुशासन तिहार आम जनता के समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक ...


thumb

जिले के सुदूरक्षेत्र के ग्राम पानीडोबीर में समाधान शिविर, 1217 आवेद...

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आम नागरिकों के समस्याओं और मांगों के समयबद्ध निराकरण और शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समाधान शिविर का ...


thumb

राज्य बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले ...

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बुधवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इस वर्ष मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की ...


thumb

दुर्गेश को समाधान शिविर से मिली राहत, जीर्णाेद्धार स्थिति में थी ऋण...

ग्राम बोरीगारका निवासी कृषक दुर्गेश वर्षों से अपनी भूमि के कागजात को लेकर असमंजस में रहे। दुर्गेश के लिए “समाधान शिविर“ किसी वरदान से कम नहीं रहा। ...


thumb

समाधान शिविर में शौचालय विहीन परिवारों को मिला शौचालय की सौगात

संवाद से समाधान के महापर्व सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत अं.चौकी के चिल्हाटी कलस्टर में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीण विकास और जनसरोकार...