गंगरेल मड़ई में उमड़ी श्रद्धा की भीड़, 52 गांवों के देव संग जुटे श्रद्धालु

Posted On:- 2025-10-25




धमतरी (वीएनएस)। दीपावली के बाद पहले शुक्रवार को गंगरेल बांध के किनारे स्थित मां अंगारमोती मंदिर परिसर में पारंपरिक गंगरेल मड़ई का आयोजन हुआ। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धा और आस्था का ये मेला पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बना रहा। आयोजन में 52 गांवों के देव विग्रह शामिल हुए, जबकि लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

निसंतान महिलाओं ने की संतान की कामना
मेला परिसर में करीब 11 सौ से अधिक निसंतान महिलाएं मां अंगारमोती से संतान की कामना करती नजर आईं। उन्होंने पेट के बल जमीन पर लेटकर हाथों में फूल, नींबू, अगरबत्ती और नारियल लेकर माता से संतान की कामना की। इसके बाद मंदिर के पुजारी और बैगा उनके ऊपर से गुजरते हुए उन्हें माता का आशीर्वाद देते हैं। मान्यता है कि इस प्रक्रिया से मां अंगारमोती की कृपा से महिलाओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

49 साल पुरानी परंपरा
जानकारी के अनुसार, मां अंगारमोती मड़ई का आयोजन वर्ष 1976 से निरंतर होता आ रहा है। पहले यह मड़ई चंवर गांव में लगती थी, लेकिन गंगरेल बांध बनने के बाद गांव डूब जाने पर इसे मां अंगारमोती मंदिर परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया। तब से यह परंपरा हर साल दीपावली के बाद के पहले शुक्रवार को निभाई जाती है।

भक्ति और लोक संस्कृति का संगम
गंगरेल मड़ई में न केवल धार्मिक आस्था बल्कि लोक परंपरा, संगीत और जनसंस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। धमतरी जिले के अलावा रायपुर, बालोद, कांकेर और बेमेतरा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मां अंगारमोती मंदिर परिसर में भक्ति गीत, पारंपरिक नृत्य और पूजा अनुष्ठानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।

पंडित यशवर्धन पुरोहित ने बताया कि मां अंगारमोती “मातृत्व और शक्ति की अधिष्ठात्री देवी” हैं, और उनकी कृपा से निसंतान महिलाएं संतान सुख प्राप्त करती हैं। मेला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।



Related News
thumb

पीएम मोदी के कार्यक्रम में तैनात प्रधान आरक्षक की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में तैनात एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 51 वर्षीय फुलजेश पन्ना, जो जशपुर के रहने वाले थे...


thumb

सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे संबोधित, देखें LIVE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई,


thumb

पीएम मोदी ने किया नवीन विधानसभा भवन का उद्घाटन

राज्योत्सव के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां भारत रत्न...


thumb

CGPSC मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित, साक्षात्कार 10 नवंबर से

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर परिणाम अपलोड कर...


thumb

पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएँ दी हैं।


thumb

छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी प्रादेशिक बुलेटिन के 25 साल, मुख्यमंत्री ने ...

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी समाचार के प्रादेशिक बुलेटिन की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी ...