सारंगढ़ बिलाईगढ़ (वीएनएस)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में उजाला और आत्मनिर्भरता दोनों ला रही है। सारंगढ़ निवासी व्यापारी मनीष कुमार केडिया ने इस योजना का लाभ उठाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाया है।
शासन की इस जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से मनीष कुमार केडिया ने न केवल अपने घर की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति की है, बल्कि बढ़ते बिजली बिलों से भी राहत पा ली है। उन्होंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया है, जिसकी कुल लागत ₹2 लाख 85 हजार आई है। इसमें से केंद्र सरकार द्वारा ₹78,000 की सब्सिडी पहले ही प्राप्त हो चुकी है, जबकि राज्य सरकार की 30,000 रूपए की अतिरिक्त सब्सिडी शीघ्र ही मिलने वाली है।अगस्त 2025 से उनके सोलर पैनल से घर की संपूर्ण बिजली आवश्यकता पूरी हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप अब उनका बिजली बिल कई महीनों से नहीं आ रहा है। पहले जो राशि बिजली बिल में खर्च होती थी, अब उसका समायोजन भविष्य के बिलों में किया जा रहा है।
हितग्राही मनीष कुमार केडिया ने कहा क, पहले हर माह बिजली बिल से घरेलू बजट पर दबाव पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अब मेरा घर न केवल आत्मनिर्भर बना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहा है। मेरी छत अब ऊर्जा, बचत और स्वावलंबन, तीनों का प्रतीक बन चुका है।” केडिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को इस योजना के सफल संचालन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। यह एक उत्कृष्ट पहल है, जिसे हर घर तक पहुँचाने का प्रयास होना चाहिए।” प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सरल है। उपभोक्ता स्वयं पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन pmsuryaghar.gov.in पोर्टल, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उपभोक्ता अपने पसंद के वेंडर का चयन ऑनलाइन कर सकते हैं और सोलर पैनल स्थापना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी कर सकते हैं। यह योजना न केवल बिजली बिल में हर महीने हजारों रुपये की बचत करा रही है, बल्कि हितग्राहियों को हरित ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित भी कर रही है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नागरिक इस योजना के माध्यम से अब वास्तव में “ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत” के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्...
कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत शासकीय इंद्रजीत महाविद्यालय अकलतरा, आईटीआई अकलतरा एवं बलौदा में बालिका सुरक...
पशुधन विकास विभाग जशपुर द्वारा ग्राम बालाझापर में एक दिवसीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कृषक व पशु प...
जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मनोरा के सरडीह में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा विगत सप्ताह रात्रि में एक ही जगह पर लगभग 150 साल वृक्षों की गर्डलि...
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत बगीचा विकासखंड में मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक द्वारा 01 करोड़ 50 लाख...
जिले में कुपोषण उन्मूलन और स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से पोषक तत्वों से युक्त चावल फोर्टीफाइड चावल के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को आज अपर कलेक...