कोण्डागांव (वीएनएस)। कोण्डागांव के आस-पास के जिलों में बढ़ते कोरोना के प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से प्रकरणों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए इनकी पहचान हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तीव्र गति से करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए उन्हें प्रतिदिन कोरोना की जांच करने को भी कहा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य केद्रों व जिला अस्पताल में नि:शुल्क कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शुक्रवार को विकासखंड कोण्डागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराने आये एलआईसी के एक स्टॉफ की रिपोर्ट धनात्मक पायी गई थी। जिसके पश्चात तत्काल एलआईसी कार्यालय में प्रत्येक कमर्चारी की जांच की गई। जीवन बीमा शाखा के शेष सभी 09 कमर्चारियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट ऋणात्मक पायी गई।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रतिदिन 700 से भी अधिक कोविड-19 जांच केलिए सैम्पलों को एकत्र कर जांच की जा रही है। इसकेलिए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के निर्देशानुसार प्रतिदिन 1000 से भी अधिक टेस्ट करने के निर्देश दिये गये हैं। जिले में वतर्मान में कोरोना जांच केलिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिले में रैपिड एंटीजन के 6935 कीट, आरटीपीसीआर (वीटीएम) के 780 कीट, 6070 एन 95 मास्क, 2729 पीपीई कीट वतर्मान में उपलब्ध हैं। इसकेलिए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में हुई स्वास्थ्य विभाग की विभागीय बैठक में सभी व्यवसायिक संस्थानों, फल विक्रेताओं, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट इत्यादि जगहों तथा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों का टीम बनाकर सैम्पलिंग किये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई, ताकि कोविड-19 संक्रमण को जिला स्तर पर फैलने से रोका जा सके। इस बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन धु्रव व डीपीएम सोनल धु्रव, जिला महामारी विशेषज्ञ के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है, कि मास्क अवश्य रूप से लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोविड-19 से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपनी नि:शुल्क जांच अवश्य करायें।
छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर पंडुम के जिला स्तरीय आयोजन के मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित क...
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बल...
बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत ...
विश्व जल दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कसारी एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्...
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम कसारी एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत सुकुलदैहान में ...
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून.... रहीम के इस दोहे से पानी के महत्व को तो समझा ही जा सकता है। ऐसे तो हर दिन के ल...