तेलम में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित

Posted On:- 2022-07-26




 दंतेवाड़ा (वीएनएस)। ग्राम ’तेलम में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित’ खबर के प्रकाशन पर विभाग ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। जिसके अनुसार कटेकल्याण ब्लाक के बालक आश्रम तेलम में 1 अधीक्षक एवं 1 शिक्षिका एवं 1 अतिथि शिक्षक स्थानीय मद से नियुक्त है। इस प्रकार कुल 3 शिक्षक शिक्षकीय कार्य कर रहे है। बालक आश्रम तेलम में अधीक्षक आश्रम प्रबंधन के साथ अध्यापन कार्य भी करवाते है। प्राथमिक शाला कोडरिपाल में स्थानीय अतिथि शिक्षक हुर्रा राम मुचाकी, जोगापारा नाम से कोई शाला संचालित नही है, प्रा.शा. पुजारीपारा तेलम में लालू सोरी के द्वारा संकुल समन्वयक के दायित्व के साथ अध्यापन कार्य भी किया जाता है, उक्त संस्था में मिथलेश एवं  कोसाराम स्थानीय अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत है। प्रा.शा. डोंगरीपारा तेलम में नवीन पदस्थापना के तहत  विरेन्द्र कुमार, अतिथि शिक्षक के रूप में  अमन कुमार कार्यरत है. प्रा. शा. पटेलपारा तेलम में नवीन पदस्थापना के तहत  कौशल कुमार एवं स्थानीय अतिथि शिक्षक  जोगाराम मंडावी कार्यरत है। सभी संस्थाएं सुचारू रूप से संचालित है। एकल शिक्षिकीय शाला में भी पढ़ाई पर असर के संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी  कटेकल्याण  ने बताया है कि जहां एकल शिक्षकीय है जहां पर जिला प्रशासन द्वारा अध्यापन कार्य सुचारू रूप संचालन के दृष्टिकोण से स्थानीय अतिथि शिक्षक नियुक्त कर कार्य लिया जा रहा है। अतः इन शालाओं में 1-1 शिक्षक के अलावा 1-1 स्थानीय अतिथि शिक्षक कार्यरत है। नवीन माध्यमिक शाला तेलम के भवन निर्माण कार्य हेतु सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्ष 2007-08 में स्वीकृति प्रदान कर जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायत को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया था। किंतु उक्त भवन आज पर्यन्त तक अधूरा है। उक्त निर्माण कार्य की सम्पूर्ण राशि जनपद पंचायत कटेकल्याण को प्रदाय की जा चुकी है। वर्तमान में माध्यमिक शाला तैलम का संचालन बालक आश्रम शाला तेलम में सुचारू रूप से किया जा रहा है।



Related News
thumb

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का सरगुजा प्रवास

केंद्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सावित्री ठाकुर 27 एवं 28 जुलाई को दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहेंगी। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के ...



thumb

वार्डाें के नागरिकों की उमड़ी भीड़, समस्याओं का मिल रहा समाधान

नगरीय निकायों में आज से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का वार्डाें में लगने शुरू हो गए है। शिविर में नागरिक पहुंचकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है ...



thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।