गौठान ग्राम ओड़िया में गौ-मुत्र क्रय व उत्पाद का शुभारंभ

Posted On:- 2022-07-28




बेमेतरा (वीएनएस)। हरेली पर्व के मौके पर आज बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के सुरवर्ती ग्राम ओड़िया में सुराजी गांव योजना के तहत गौ-मुत्र क्रय व उत्पाद शुभारंभ कार्यक्रम एवं हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे। प्रदेश सरकार की ओर से आज हरेली तिहार के दिन से 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौ-मुत्र खरीदी अभियान की शुरुआत की गई है। इससे प्रदेश में पशुधन संवर्धन व जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। ग्राम ओड़िया में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा की ओर से महिला स्व-सहायता समूहों को साग-भाजी के पौधे नि:शुल्क वितरित किए गये।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा पर्व हरेली तिहार के मौके पर आज के दिन कृषि यंत्रों की पूजा की जाती है। यह छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व है। हरा रंग का आशय प्रकृति से मिलकर जुड़ाव है। वृक्ष हवा पानी प्रकृति में विद्यमान है, जब तक प्रकृति है तब तक मानव जीवन है। जिलाधीश शुक्ला ने आम नागरिकों से बारिश सीजन के दौरान अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने और इसकी सुरक्षा का दायित्व लेने का संकल्प दोहराया। एक पेंड़ बड़ा होने में 15-20 साल लगते हैं और काटने में एक घण्टा से कम समय लगता है। पेंड़ पौधे को जीवित रखना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। कई बार मवेशी नष्ट कर देते हैं, पेड़ हरा-भरा रहेगा तो धरती में हरियाली रहेगी। पृथ्वी में पेड़ पौधे होने से प्रकृति अपना संतुलन बनाती है। रसायनिक खाद के बदले जैविक खाद का उपयोग कर किसान भाई अपने फसल का उत्पादन बढ़ा सकते हैं। गौ-मुत्र किटनाशक के काम भी आयेगा। कलेक्टर ने मवेशियों को गेंहू आटे की लोंदी खिलाई। कलेक्टर ने बच्चों से खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई के प्रति भी विशेष ध्यान देने की बात कही। खेल से मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। 

इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर के साथ सेल्फी भी ली। बच्चों ने गेड़ी स्पर्धा में भाग लिया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को कलेक्टर ने सम्मानित किया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ओड़िया के गौठान परिसर व पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर   जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व साजा धनराज मरकाम, एसडीओ कृषि राजकुमार सोलंकी, जनपद सीईओ कांति ध्रुव कृषि वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, सरपंच ग्राम पंचायत ओड़िया राजेन्द्र साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।  




Related News
thumb

समाधान शिविर : 3499 आवेदकों को मिला अपनी समस्याओं से निजात पाने का ...

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन और मार्गदर्शन में विकास खंड मोहला के ग्राम पंचायत धोबेदण्ड में आज समाधान शिविर आयोजित किया गया। यहां आय...


thumb

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से घर में आई खुशहाली

जीवन की सबसे बड़ी जरूरत अपना खुद का घर होने और सुकून से निवास करने की चाहत होती है। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आवा...


thumb

दिव्यांग सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांगजनों के चेहरे खिले

विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर अनेक दिव्यांग जनों के लिए खुशियों का पल लेकर आया है। यहां आयोजित समाधान शिविर में ...


thumb

रेत पर नहीं, रंगों में रचा गया सपना : रायपुर के युवाओं ने WAVES 202...

रायपुर के युवाओं ने अपने हुनर और रचनात्मकता से दुनिया को दिखा दिया कि सपने रेत पर नहीं, रंगों में रचे जाते हैं। ‘एंटैंगल्ड स्टूडियो’ के बैनर तले का...


thumb

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 6 स्थानों पर समाधान शिविर आज

सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत 9 मई 2025 को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 6 स्थानों पर लोक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।समाधान शिविर प्रातः 10...


thumb

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने समर कैम्प का किया शुभारम्भ

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में समर कैम्प का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खे...