बेमेतरा (वीएनएस)। हरेली पर्व के मौके पर आज बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के सुरवर्ती ग्राम ओड़िया में सुराजी गांव योजना के तहत गौ-मुत्र क्रय व उत्पाद शुभारंभ कार्यक्रम एवं हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे। प्रदेश सरकार की ओर से आज हरेली तिहार के दिन से 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौ-मुत्र खरीदी अभियान की शुरुआत की गई है। इससे प्रदेश में पशुधन संवर्धन व जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। ग्राम ओड़िया में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा की ओर से महिला स्व-सहायता समूहों को साग-भाजी के पौधे नि:शुल्क वितरित किए गये।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा पर्व हरेली तिहार के मौके पर आज के दिन कृषि यंत्रों की पूजा की जाती है। यह छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व है। हरा रंग का आशय प्रकृति से मिलकर जुड़ाव है। वृक्ष हवा पानी प्रकृति में विद्यमान है, जब तक प्रकृति है तब तक मानव जीवन है। जिलाधीश शुक्ला ने आम नागरिकों से बारिश सीजन के दौरान अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने और इसकी सुरक्षा का दायित्व लेने का संकल्प दोहराया। एक पेंड़ बड़ा होने में 15-20 साल लगते हैं और काटने में एक घण्टा से कम समय लगता है। पेंड़ पौधे को जीवित रखना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। कई बार मवेशी नष्ट कर देते हैं, पेड़ हरा-भरा रहेगा तो धरती में हरियाली रहेगी। पृथ्वी में पेड़ पौधे होने से प्रकृति अपना संतुलन बनाती है। रसायनिक खाद के बदले जैविक खाद का उपयोग कर किसान भाई अपने फसल का उत्पादन बढ़ा सकते हैं। गौ-मुत्र किटनाशक के काम भी आयेगा। कलेक्टर ने मवेशियों को गेंहू आटे की लोंदी खिलाई। कलेक्टर ने बच्चों से खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई के प्रति भी विशेष ध्यान देने की बात कही। खेल से मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर के साथ सेल्फी भी ली। बच्चों ने गेड़ी स्पर्धा में भाग लिया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को कलेक्टर ने सम्मानित किया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ओड़िया के गौठान परिसर व पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व साजा धनराज मरकाम, एसडीओ कृषि राजकुमार सोलंकी, जनपद सीईओ कांति ध्रुव कृषि वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, सरपंच ग्राम पंचायत ओड़िया राजेन्द्र साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर पंडुम के जिला स्तरीय आयोजन के मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित क...
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बल...
बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत ...
विश्व जल दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कसारी एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्...
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम कसारी एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत सुकुलदैहान में ...
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून.... रहीम के इस दोहे से पानी के महत्व को तो समझा ही जा सकता है। ऐसे तो हर दिन के ल...