बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर के मार्गदर्शन में बालोद जिले में लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में हो रहा है। इससे आमजनों को काफी सहूलियत हो रही है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि जिले में 01 जुलाई से 29 जुलाई तक 29 दिनों में ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के माध्यम से कुल 43 हजार 152 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि विगत 29 दिनों में कुल 50 हजार 325 आवेदनों का निराकरण किया गया है। समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन लंबित नही है। उन्होंने बताया कि विगत 05 दिनों में प्राप्त 04 हजार 689 आवेदनों का निराकरण समय सीमा में कर लिया जाएगा।
अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी।