बिरनपुर में गले मिले दोनों पक्ष के लोग, कहा- भाईचारे के साथ रहेंगे

Posted On:- 2023-04-16




बेमेतरा (वीएनएस)। बेमेतरा जिला के साजा विकासखंड के तहत ग्राम बिरनपुर में रविवार को शांति समिति की दूसरी बैठक हुई। इस दौरान कलेक्टर पीएस एलमा और एसपी एलिसेला ने सगंठन प्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मानने की अपील की।

कलेक्टर ने कहा कि आप सभी लोगों को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर रहना हैं। गांव में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करना है और गांव की स्थिति पहले जैसे सामान्य हों सके इसके लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्रामवासियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा की पिछली घटनाओं को भूलते हुए सभी मतभेदों को आपस में बैठकर सुलझाना है।

कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में आगे भी सामाजिक सद्भावना-आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने समाज प्रमुखों से कहा "बिरनपुर की घटना में शांति भंग करने में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को शासन प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बैठक में डीआईजी पारुल माथुर, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित समाज प्रमुख एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

1.बिरनपुर गांव के अंदर की बेरिकटिंग को हटाने का निर्णय लिया गया, ताकि गांव के भीतर लोग अपने दैनिक क्रियाकलापो को सुचारु रूप से संचालित कर सकें।

2. गांव के प्रवेश स्थल पर बेरिकेटिंग रहेगी, जिस पर पुलिस तैनात रहेगी, बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. मंदिर में पूजा पाठ पूर्व की भांति होंगी एवं मस्जिद में नमाज अदा कर सकेंगे।

4. गांव में पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी।

5. ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लिया गया की सभी लोग आपस में प्रेम भाव से मिलजुलकर रहेंगे। 

मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे

शान्ति समिति की बैठक में समाज प्रमुखों नें कहा कि हम सभी लोग लंबे समय से एक साथ रह रहे हैं। पर्व त्यौहार भी साथ में मनाते रहे हैं, हम मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो। समाज के प्रमुखों और ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा अब सभी भाईचारे के साथ रहेंगे। बैठक में एक अद्भुत नजारा भी देखने को मिला जब दो पक्षों के लोगों में पिछली बातों को भूलते हुए आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ गला मिलाया। जिला प्रशासन के अपील के बाद दोनों पक्षों के लोग भाव विभोर हो गए और अपने पुराने समय को याद करते हुये उनके गले रुंध गए, उनके आंखों में आंसू आ गए और एक दूसरे को गले लगा लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे। बिरनपुर में पहली बैठक में मिलजुलकर निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे। जिसका सकारात्मक परिणाम द्वितीय बैठक में देखने को मिला। 



Related News
thumb

सुशासन तिहार : 3492 आवेदनों का किया गया निराकरण, ग्रामीणों व हितग्र...

सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहंदीपाट में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है ...


thumb

विकासखंड दरभा के ग्राम पंचायत चिंगपाल और बास्तानार के मुतनपाल में स...

गुरुवार को बस्तर जिले के विकासखंड दरभा और बास्तानार के दो ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। दरभा विकासखंड के चिंगपाल में आयोजित सम...


thumb

प्रावीण्य सूची में शामिल जिले के मेधावी विद्यार्थियों को प्रभारी सच...

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में कांकेर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल अपन...


thumb

जल संरक्षण महाअभियान की भी हुई शुरुआत, सांसद व विधायक ने दिलाई ग्रा...

कांकेर ब्लॉक के ग्राम डुमाली में आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न योजनाओं के पात्र ...


thumb

प्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने पर कलेक्टर ध्रुव ने प्रियंका मुचा...

जिले की होनहार छात्रा प्रियंका मुचाकी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के साथ प्रि...


thumb

पीएम आवास के हितग्राहियों को मिला आवास प्रमाण पत्र

सुशासन तिहार संवाद से समाधान तक के तहत कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन के द्वारा ग्राम पंचायत जीरमपाल, गाड़ीरास, मूर्तोंडा...