एनआईए ने आतंकी गुरपतवंत सिंह के खिलाफ दर्ज किया मामला

Posted On:- 2023-11-20




एयर इंडिया की उड़ानें रोकने की धमकी दी थी

नई दिल्ली (वीएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिख फॉर जस्टिस का सरगना व सूचीबद्ध आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। एनआईए ने पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए, 506 और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी व 20 के तहत मामला दर्ज किया है।

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो में एयर इंडिया एयरलाइंस की 19 नवंबर को उड़ानें बंद करने की धमकी दी थी। इसके बाद दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। वीडियो में आतंकी पन्नू ने एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही पन्नू ने सिख समुदाय के लोगों को 19 नवंबर को एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट से सफर करने से बचने की सलाह दी थी।

पन्नू की धमकी के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने पंजाब और दिल्ली के हवाई अड्डों पर एयर इंडिया की उड़ानों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच का आदेश दिया था। सुरक्षा कारणों से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और पंजाब के हवाई अड्डों पर एयर इंडिया की सभी उड़ानों के लिए 100 प्रतिशत एसएलपीसी (माध्यमिक सीढ़ी बिंदु जांच), अस्थायी हवाईअड्डा प्रवेश पास (टीएईपी), आईजीआई (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय) के टर्मिनल भवन में आगंतुकों के प्रवेश (दिल्ली में) और आगंतुकों के प्रवेश टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ये सुरक्षा उपाय 30 नवंबर तक लागू रहेंगे।

गांव खानकोट में एनआईए ने जब्त की थी पन्नू की प्रॉपर्टी
आतंकी पन्नू राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई से बौखला गया है। करीब दो माह पहले एनआईए अधिकारियों ने पन्नू की सीमांत जिला अमृतसर के गांव खानकोट में 46 कनाल कृषि जमीन और चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में रिहायशी कोठी को जब्त किया था। एनआईए ने पंजाब के कई जिलों में छापेमारी कर उसके रिश्तेदारों से पूछताछ भी की थी। एनआईए इससे पहले आतंकी पन्नू के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी करवा चुकी है।



Related News
thumb

बंदीपोरा में मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी...

अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।


thumb

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।


thumb

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, मंदिर में किए दर्शन

कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंचे। इस मौके उन्होंने कई कार्यकर्ताओं से चलते चलते मुलाकात की।


thumb

हर प्राइवेट प्रॉपर्टी पर सरकार का अधिकार नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने निजी संपत्तियों पर सरकारी अधिकार के मुद्दे पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सर्वोच्च अदालत ने स्पष्ट किया कि सरकार हर निजी संपत्ति ...


thumb

सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को घोषित किया संवैधानिक

सुप्रीम कोर्ट ने 'यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004' को असंवैधानिक करार देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के 22 मार्च के फैसले को पलटते हुए 'यूपी बो...


thumb

चेतावनी के बाद उद्धव ठाकरे ने बागियों पर की कार्रवाई, 5 नेताओं को क...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बाकी है। इस बीच, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना-यूबीटी के बागियों पर कार्रवाई की है। उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गति...