
दुर्ग (वीएनएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के टीपीएल वर्कशॉप हाल ही में प्रातः 8.45 बजे से सड़क सुरक्षा अभियान का तहत आयोजन किया गया। टीपीएल महाप्रबंधक अशोक कुमार के नेतृत्व में टीपीएल वर्कशॉप मार्ग फारेस्ट अवेन्यु का आयोजन क्या गया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (टीपीएल)अशोक कुमार ने वाहन चालकों से वाहन चलाते वक्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणो का प्रयोग एवं गति को नियंत्रित रखने का आग्रह किया। यातायात एवं सड़क संबंधित सुरक्षा के नियमों का पालन करने की भी अपील की।
इस कार्यक्रम का संचालन अनील कुमार फुले (विभागीय सुरक्षा अधिकारी) टीपीएल वर्कशॉप ने किया। इस अवसर परअनील कुमार फुले, (सहायक प्रबंधक) एवं टीपीएल वर्कशॉप के समस्त कार्मिक हाथों में तख्तिया लेकर सड़क पर चल रहे यातायात की ओर उन्मुख होकर कोविड-19, मास्क पहनना, हेलमेट पहनना एवं सीट बेल्ट बांधने संबंधित सावधानियों को प्रदर्शित कर रहे थे।