धमतरी (वीएनएस)। मिट्टी भरकर गांव लौट रहे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिससे उसमें सवार एक बालक की मौत हो गई। वहीं चालक घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही एक अन्य ने कूद कर अपनी जान बचाई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे ग्राम बकली निवासी ईश्वर साहू अपने ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04 डी ए 7591से मिट्टी के लिए ग्राम सिवनीकला गए थे। जहां से वापस लौटते वक्त ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर नहरपार से नीचे गिर पलट गया। जिससे उसमें सवार बालक टिकेन्द्र साहू पिता नीलाम्बर साहू14 साल की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।वहीं चालक व ट्रेक्टर मालिक ईश्वर साहू घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल कुरूद में भर्ती कराया गया है। जबकि गुलाबचंद यादव ने ट्रेक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही आगे की कार्यवाही कर रही है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई थी।