दिव्यांगजनों के लिए शिविर, जांच उपरांत नि:शुल्क वितरण किया गया सहायक उपकरण

Posted On:- 2022-07-11



  कांकेर (वीएनएस)। कलेक्टर शुक्ला के निर्देशानुसार कांकेर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेडिकल प्रमाण पत्र बनाना, यूडीआईडी कार्ड बनाना तथा पेंशन संबंधी निवारण किया जाता है। शिविर में दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे-श्रवण यंत्र, ट्रायसायकिल, व्हील चेयर, ई-सायकिल वितरण के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत काँकेर के ग्राम पंचायत पांडरवाही में समाज कल्याण विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत पांडरवाही के शिविर में 62 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमे 04 अस्थि बाधित, 01 दृष्टि बाधित, 01 श्रवण बाधित तथा 01 मानसिक रोगी और 55 आवेदन नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड व विभिन्न पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए तथा दिव्यांगजनो का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में जिला चिकित्सालय से चिकित्सको की टीम, जनपद पंचायत काँकेर के सीईओ अश्विनी यादव, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनीवाली गोयल व विभागीय अधिकारी, कमर्चारी उपस्थित थे।