दिव्यांग नानदाऊ को हर महीने मिल रही पेंशन की सुविधा, समाज कल्याण विभाग से मिली ट्राईसाइकिल

Posted On:- 2022-07-11



  कोरिया (वीएनएस)। विकासखंड भरतपुर के ग्राम चिडौला के रहने वाले नानदाउ को प्रत्येक माह 350 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। माह मई 2022 तक का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है। उन्हें तीन वर्ष पूर्व ट्राईसायकल समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदान की गई है। इसके साथ ही नानदाउ को समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन व वित्त विकास निगम की ओर से किराना दुकान संचालित करने के लिए 2 लाख 70 हजार रुपए का ऋण भी पूर्व में दिया गया हैं। उनकी मदद के लिए पिता सुकसेन के नाम से शौचालय निर्मित कराया जा चुका है, जिसका उपयोग नानदाउ व परिवार सहित उपयोेग कर रहे है। जिले में दिव्यांगजनों की मदद के लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न शिविर आयोजित किए गए हैं, जिसे लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और जिसका परिणाम है कि जिले में हुए 09 दिव्यांगजन सहायता शिविरों में दिव्यांगता का परीक्षण कर 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता रखने वाले 660 दिव्यांगजनों को आसानी से दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी बनाये गए और हितग्राहियों को उनके घर पहुंचा कर दिए गए। शिविर में मिले आधार कार्ड के आवेदनों का निराकरण करते हुए 177 दिव्यांगजनों को आधार कार्ड प्रदान किए गए हैं। पेंशन केलिए आवेदन लेकर आए 40 दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा प्राप्त हुई। इसी तरह दिव्यांगजन सहायता शिविरों में आवश्यक दस्तावेज के आवेदन के साथ सहायक उपकरण भी प्रदान किये गए। शिविरों में 90 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे छड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।