सहायक आयुक्त ने किया जिले में संचालित छात्रावास-आश्रमों का निरीक्षण

Posted On:- 2022-07-11



कोरिया (वीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत संचालित छात्रावास एवं आश्रमों के विशेष निरीक्षण अभियान अंतर्गत आदिवासी विकास सहायक आयुक्त डीडी तिग्गा ने विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में संचालित अजजा कन्या आश्रम चिल्का, अजजा कन्या आश्रम देवानीबॉध, अजजा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर तथा अजा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर का विभागीय उप अभियंता एवं मण्डल संयोजक के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया।

इसी तरह विकासखण्ड सोनहत में संचालित अ0ज0जा0 प्री-मै0 बालक छात्रावास सुन्दरपुर, अ0ज0जा0 बालक आश्रम सुन्दरपुर, अ0ज0जा0 बालक आश्रम लब्जी एवं अ0ज0जा0 बालक आश्रम कटगोड़ी का विभागीय उप अभियंता एवं मण्डल संयोजक के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिले में संचालित समस्त छात्रावास एवं आश्रम में आवष्यक निर्माण तथा मरम्मत कार्य को विशेष अभियान के तहत 15 दिवस के भीतर तत्परतापूर्वक पूर्ण करने हेतु विभागीय उप अभियंता एवं मण्डल संयोजक एवं छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षक को निर्देष दिये गये है। विदित हो कि इस संबंध में विभाग एवं कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भी समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये है।