पुलिस ने डीजे संचालकों को नियमों का पालन करने की सलाह दी

Posted On:- 2024-09-02




कवर्धा (वीएनएस)। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कवर्धा जिले में शांति और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के डीजे धुमाल संचालकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी करें।

इसी के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने सोमवार को थाना कवर्धा क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की।

बैठक में खलखो ने डीजे संचालकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे संचालन के दौरान किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाले गाने नहीं बजाए जाएं। साथ ही, उच्च न्यायालय की गाइडलाइंस के अनुसार, रात 10 बजे के बाद डीजे धुमाल बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, और ऐसा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खलखो ने कहा कि डीजे धुमाल को निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही बजाया जाए, और यदि तेज आवाज में बजाते हुए पाया गया, तो भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि साइलेंट जोन, अस्पताल, स्कूल, मंदिर, और सरकारी कार्यालयों के आसपास डीजे संचालन प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई आयोजक जबरदस्ती डीजे बजाने के लिए मजबूर करता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इसके अलावा, वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी ना चलाने और संकरी जगहों पर वाहन ना ले जाने की सख्त हिदायत दी गई है। इस प्रकार, पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं कि त्योहारी सीजन के दौरान जिले में शांति और व्यवस्था बनी रहे।



Related News
thumb

मशरूम उत्पादन से आय संवर्धन और आजीविका सुरक्षा पर प्रशिक्षण सम्पन्न

जनजातीय उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत मशरूम उत्पादन से आय संवर्धन एवं आजीविका सुरक्षा पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल ...


thumb

प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर केन्द्रीय जेल में ध्यान-योग शिविर

केन्द्रीय जेल रायपुर में शनिवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन योग आयोग के पूर्व सद...


thumb

जिले के कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का किया गया सम्मान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनपद पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में कृषि विभाग द्वारा...


thumb

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

युक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पं जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के बोर्ड रूम में रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा...


thumb

अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन वेतन काटने के दिए निर्देश

बगीचा एसडीएम रितुराज बिसेन ने बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश विगत दिवस 19 दिसंबर 24 को तहसील बगीचा के सभ...


thumb

महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को किया गया सम्मानित

कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अजय शर्मा के दिशा निर्देश में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत महिला ...